Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime News: आपसी विवाद में खूनी खेल! पति ने पत्नी को मारी गोली; घटना के बाद आरोपी फरार

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:23 PM (IST)

    झारखंड के जमशेदपुर में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपित भाग निकला। फिलहाल इलाज के लिए पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी सुधीर कुमार घटनास्थल और एमजीएम अस्पताल पहुंचे हैं। घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र की है।

    Hero Image
    आपसी विवाद में खूनी खेल! पति ने पत्नी को मारी गोली; घटना के बाद आरोपी फरार (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र रामदेव बागान निवासी करण सिंह ने आपसी विवाद में पत्नी अमनदीप कौर उर्फ कोमल पर फायरिंग कर दी, जो उसके पैर को जख्मी करते हुए आरपार हो गई। घटना के बाद आरोपित भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पर सिटी डीएसपी सुधीर कुमार घटनास्थल और एमजीएम अस्पताल पहुंचे। महिला से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला आरोपित अपराधी पूरन चौधरी का सहयोगी है और आपराधिक मामलों में वह जेल भी जा चुका है।

    गोलमुरी थाना में उसके विरुद्ध जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज है। आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज है। सिटी डीएसपी ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है।

    क्या है पूरा मामला

    इधर, अमनदीप ने बताया कि उसने करण के साथ साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। पति आपराधिक प्रवृत्ति का है जिस कारण वह अपने मायके में रहती है, जबकि पति पड़ोस में ही रहता है। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता है। कई बार मारपीट भी की।

    मंगलवार को वह अपने तीन साल की बेटी के साथ मनसा पूजा के लिए बाजार जा रही थी तभी रास्ते में ही करण ने रोका और मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो पिस्तौल निकाल पैर के पास गोली मार दी। पुलिस आरोपित के पूरन चौधरी के सहयोगी होने की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- 

    Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग ने 746 घरों में मारा छापा, वसूला लाखों रुपये जुर्माना

    Jamshedpur Crime: JMM नेता और कारोबारी पर बम से हमला, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस