हावड़ा-दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें! 56 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद, यहां देखें LIST
सांतरागाछी में 13 दिनों के पावर ब्लॉक के कारण 134 लोकल और मेमू ट्रेनों के साथ ही 56 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को रद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान प्री इंटरलाकिंग और इंटरलाकिंग का काम होगा। सांतरागाछी में यार्ड रि-मॉडलिंग का काम भी होना है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। खड़गपुर डिवीजन के सांतरागाछी में 13 दिनों का पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण रेल प्रशासन ने अलग-अलग तारीखों में 134 लोकल व मेमू सहित 56 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया है।
रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत पावर ब्लाक के दौरान प्री इंटरलाकिंग व इंटरलाकिंग का काम होगा। इसमें पांच दिन प्री इंटरलाकिंग में सात घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
इसके अलावा सांतरागाछी में यार्ड रि-माडलिंग का भी काम होना है जो 26 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी।
इसके कारण कोचिंग ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों को भी रद किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल व शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है।
टाटानगर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद
ट्रेन का नाम रद दिन की तारीख
- 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू : 09 मार्च
- 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 08 व 22 मार्च
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 08 व 21 मार्च
- 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस : 09 व 22 मार्च
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस : 23 मार्च
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस : 21 मार्च
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस : 22-23 मार्च
ये ट्रेन रहेंगी रि-शिड्यूल
- 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे रि-शिड्यूल
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे रि-शिड्यूल
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे रि-शिड्यूल
ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान एक्सप्रेस 10 फरवरी को रद रहेगी। 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस 14 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मुरी होकर चलेगी।
आसनसोल में ट्रेन पर चढ़ने दौरान हुआ हादसा, मौत
सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल गांव निवासी सिंघिया प्रखंड के दक्षिणी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह की मौत पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढने के दौरान हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक धीरेन्द्र सिंह पूर्व में किसी इंश्योरेंस का बीमा करा रखे थे।
बीमा पूर्ण होने के उपरांत आसनसोल के उनके किसी बैंक के खाता में बीमा की राशि आई थी। मुखिया चंद्रमणि सिंह, सरपंच पम्मी सिंह, भाजपा नेता हीरा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष ब्रजभूषण यादव, संजय कुंवर, ब्रजेन्द्र कुमार मुरारी, समाजसेवी मोहन सिंह आदि ने शोक जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।