9 जनवरी से चलेगी एक और कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन, जमशेदपुर-रांची समेत इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज; देखें टाइम-टेबल
महाकुंभ मेला 2025 के लिए एक और ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। ट्रेन संख्या 08314/08313 टिटिलागढ़-टूंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 जनवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन टिटिलागढ़ से 1700 बजे प्रस्थान करेगी और हटिया रांची मूरी होते हुए अगले दिन 0230 बजे टूंडला पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 16 23 जनवरी और 6 20 27 फरवरी को चलेगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08314/08313 टिटिलागढ़– टूंडला–टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया – रांची का परिचालन 9 जनवरी से होगा।
ट्रेन संख्या 08314 टिटिलागढ़ – टूंडला कुम्भ मेला स्पेशल 09,16, 23 जनवरी, 06, 20 एवं 27 फरवरी को टिटिलागढ़ से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया 02:25, रांची 02:45 बजे, मूरी 04:00 बजे एवं टूंडला अगले दिन 02:30 बजे पहुंचेगी।
यहां देखें टाइम-टेबल
वहीं, ट्रेन संख्या 08313 टूंडला – टिटिलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल 11, 18, 25 जनवरी, 08, 22 फरवरी एवं 01 मार्च को टूंडला से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मूरी 00:10 बजे, रांची 01:30 बजे, हटिया 01:55 बजे एवं टिटिलागढ़ 11:00 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (ईकानमी) के 02 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच होंगे।
1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच टूंडला भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी होकर भुवनेश्वर टुंडला भुवनेश्वर स्टेशनों के बीच 1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों में कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 01,08, 22 जनवरी और 05, 09 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 08425 भुवनेश्वर टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन भुवनेश्वर स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे होगा।
यह ट्रेन डांगुवापोसी स्टेशन शाम 07:50 बजे पहुंचेगी और टुंडला दूसरे दिन रात 08:15 बजे पहुंचेगी। जबकि 03, 10, 24 जनवरी और 07, 21 एवं 28 फरवरी को ट्रेन नंबर 08426 टुंडला भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन टुंडला स्टेशन से अहले सुबह 03:00 बजे खुलेगी और डांगुवापोसी स्टेशन दूसरे दिन रात12:25 बजे और भुवनेश्वर सुबह 07:00 बजे पहुंचेगी।
रेलवे ने भुवनेश्वर टुंडला भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव भुवनेश्वर, कटक, जखापुरा, केंदुझारगढ़, नयागढ, डांगुवापोसी, चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुवा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, न्यू वेस्ट केबिन, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर,गोविंदपुरी, इटावा और टुंडला स्टेशनों में दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।