Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्यपुर में होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के पास आखिरी मौका, 3 दिन में जमा नहीं करने पर प्रॉपर्टी होगी कुर्क

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक जिन भवन मालिकों ने होल्डिंग टैक्स नहीं भरा है आदित्यपुर नगर निगम उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले बकायेदारों को निगम की ओर से अंतिम चेतावनी जारी की गई है। तीन दिन में टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ गर पालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।

    By Chandan Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

    संवाद सहयोगी, आदित्यपुर (जमशेदपुर)। आदित्यपुर नगर निगम ऐसे भवन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक होल्डिंग टैक्स नहीं भरा है। निगम की ओर से ऐसे भवन मालिकों को आखिरी चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने तैयार की लिस्ट

    निगम प्रशासक रवि प्रकाश के निर्देश पर निगम की राजस्व शाखा ने पूर्व के वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के बकायेदारों की सूची तैयार की है।

    सभी बकायेदारों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर टैक्स भरने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं करने पर संबंधित भवन मालिकों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।

    खाता भी होगा फ्रीज

    एक लाख रुपये से अधिक टैक्स बकाया रखने वाले भवन मालिकों का बैंक खाता फ्रीज किया जाएगा। साथ ही संबंधित बकायेदारों को वारंट जारी करते हुए संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जाएगी। टैक्स बकायेदार भविष्य में अपनी संपत्ति की बिक्री भी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बिक्री पर भी रोक लगा दी जाएगी।

    बकायेदारों को जारी किए गए नोटिस

    इस संबंध में निगम के अधिकारियों ने बताया कि राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है। जिन बकायेदारों को अंतिम नोटिस दिया गया।

    उन्हें पहले भी तीन नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने टैक्स नहीं भरा। इसलिए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

    10 करोड़ का लक्ष्य

    होल्डिंग टैक्स के मद में निगम का लक्ष्य 10 करोड़ का था, जिसमें अभी तक 8 करोड़ 65 लाख रुपये की वसूली की गई है। अब अंतिम चार दिनों में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।

    लोहरदगा : रजिस्ट्री आफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

    लोहरदगा में एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। यह कंप्यूटर ऑपरेटर लोहरदगा रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत था। एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकर अपने साथ रांची चली गई है।

    ACB की गिरफ्त में कंप्यूटर ऑपरेटर।

    लोहरदगा जिला के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव निवासी स्वर्गीय मोहिउद्दीन के पुत्र अलीमुद्दीन ने एसीबी रांची में लिखित शिकायत की थी। जिसमें अलीमुद्दीन ने कहा था कि उसकी निजी जमीन खाता संख्या 386, प्लाट संख्या 2850, कुल पांच डिसमिल जमीन हिसरी में है। इस जमीन का सत्यापित पट्टा निकालने को लेकर वह निबंधन कार्यालय गया था।

    निबंधन कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार द्वारा उससे 5000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। अलीमुद्दीन रिश्वत देकर अपनी जमीन का पट्टा नहीं निकलवाना चाहता था, जिसे लेकर उसने एसीबी रांची में आवेदन देते हुए पूरे मामले की जानकारी दी थी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर झारखंड सरकार सख्त, शिक्षा सचिव ने आयुक्तों को लिखा पत्र

    'पुल और नर्सिंग कॉलेज बनाएंगे', हेमंत सरकार का सदन में जवाब; झारखंड विधानसभा में आज क्या-क्या हुआ?