Dengue Fever: जमशेदपुर में सामने आया सबसे छोटा डेंगू मरीज, अब तक 15 लोगों में हुई पुष्टि, ऐसे बचें
जमशेदपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है जहाँ एक नौ महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेजकर जांच कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे साफ-सफाई रखें और जमा पानी को हटाएं ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को नौ माह का एक बच्चा डेंगू पाजिटिव पाया गया। वह छोटा गोविंदपुर का रहने वाला है और उसका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।
यह इस साल जिले का सबसे कम उम्र का डेंगू संक्रमित मरीज है। बच्चा उन 20 संदिग्धों में शामिल था, जिनके सैंपल जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज भेजे गए थे।
इनमें से दस की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें एक की पुष्टि हुई है। बाकी दस की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 15 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
0-14 वर्ष के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित
डेंगू का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जा रहा है। वर्ष 2023 के आंकड़ों के अनुसार, 0 से 14 वर्ष के 19.5 प्रतिशत बच्चे डेंगू की चपेट में आए थे।
इसके बाद 15-29 आयु वर्ग के 12.4 प्रतिशत, 30-44 के 10.4 प्रतिशत, 45-59 के 7.5 प्रतिशत और 60 वर्ष से ऊपर के 4.4 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए थे। यह ट्रेंड बताता है कि बच्चों के लिए यह वायरस ज्यादा घातक साबित हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने तेज की कार्रवाई
सिविल सर्जन डा. साहिर पाल ने बताया कि जहां-जहां डेंगू के केस सामने आ रहे हैं, वहां मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। घर-घर जाकर जांच की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है। विभाग ने आम लोगों से साफ-सफाई रखने और जमा पानी हटाने की अपील की है।
सावधानी ही बचाव
डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है सतर्कता। बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या शरीर पर चकत्ते दिखने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मच्छरदानी का उपयोग करने और पानी की टंकियों को ढककर रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: तेज बुखार में भूलकर भी न लें एस्प्रिन या ब्रफेन दवा, डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं जांच
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना के अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रोकथाम के लिए नगर निगम ने शुरू किया ये काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।