Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना के अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रोकथाम के लिए नगर निगम ने शुरू किया ये काम

    By Pawan Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है। 375 टीमें लार्वानाशक छिड़काव और फॉगिंग कर रही हैं। हर टीम 50 घरों में छिड़काव करेगी। सरकारी अस्पताल स्कूल और कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फॉगिंग के लिए 155304 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम का लक्ष्य है कि डेंगू पर नियंत्रण किया जा सके।

    Hero Image
    पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। इस साल मानसून की बारिश भले ही कम हुई हो, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जुलाई में अब तक 12 और जून में 18 नए डेंगू मरीज मिले हैं। इसकी रोकथाम के लिए पटना नगर निगम ने 375 विशेष टीमों को तैनात कर दो चरणों में लार्वानाशक छिड़काव और फॉगिंग अभियान शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान की खासियत यह है कि हर दिन हर टीम 50 घरों में छिड़काव करेगी और सुबह-शाम फॉगिंग की जाएगी। साथ ही, सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और कार्यालयों को विशेष रूप से चिह्नित कर छिड़काव और फॉगिंग की जाएगी।

    नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ छिड़काव नहीं, बल्कि हर वार्ड और अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। डॉक्टरों की निगरानी और जियो टैग मॉनिटरिंग के चलते इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

    फॉगिंग के लिए 155304 पर कॉल करें

    नगर आयुक्त ने बताया कि 375 टीमें हर वार्ड के 50 घरों में जाकर हर दिन टैंक, कूलर, निर्माण स्थल और छतों पर छिड़काव करेंगी। सभी वार्डों में सुबह और शाम दो पालियों में फॉगिंग की जा रही है। दिन में काटने वाले डेंगू मच्छरों को ध्यान में रखते हुए, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय विशेष फॉगिंग की जा रही है।

    पीएमसीएच-एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में दो पालियों में छिड़काव के लिए अलग-अलग टीमें तैनात हैं। अगर किसी इलाके में फॉगिंग या छिड़काव नहीं हो रहा है, तो आम जनता 155304 पर शिकायत दर्ज करा सकती है। शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर फॉगिंग कर दी जाएगी। निगम के अधिकारी हर हफ्ते दो बार इलाके का निरीक्षण करेंगे।

    किस साल में कितने मामले

    वर्ष डेंगू चिकनगुनिया
    2025 69 8
    2024 5041 448
    2023 5567 6
    2022 6784 46
    2021 353 10
    2020 243 16
    2019 4905 482