Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग के फेमस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, बंगाल से ऑन कॉल आती लड़कियां; मैनेजर बबीता अरेस्ट

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:16 PM (IST)

    हजारीबाग के एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में होटल की मैनेजर बबीता देवी भी शामिल है। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    Hero Image
    हजारीबाग के फेमस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। हजारीबाग मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने एनएच-33 पर स्थित चानो-कोनार पुल रोड के समीप संचालित होटल 'द किंग रिसोर्ट' में देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में रामगढ़, भुरकुंडा और बरही के तीन युवकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें तीन युवतियां हैं, जो ऑन कॉल होटल में ग्राहकों के सूचना पर आती थीं। पुलिस ने मौके से होटल की मैनेजर बबीता देवी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    पुलिस चला रही अभियान

    इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी में पता चला कि यहां देह व्यापार चल रहा है।

    ये लोग गिरफ्तार हुए

    गिरफ्तार आरोपितों में भुरकुंडा निवासी सोहेल खान पिता फरीद खान, सौंदाडीह निवासी गौतम कुमार, बरही निवासी विक्की सिंह व चौपारण का त्रिभुवन प्रसाद शामिल हैं।

    कई होटलों में चल रहा देह व्यापार

    थाना प्रभारी ने बताया कि होटल किंग रिसोर्ट ही नहीं, बल्कि एनएच 33 स्थित बायपास पर कई ऐसे होटल हैं, जहां देह व्यापार और मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पूर्व में भी कई युवतियों को पकड़ा गया है। लड़कियां बंगाल के आसनसोल से आती हैं।

    हर सुबह कोलकाता से आने वाली गाड़ियों से इन लड़कियों की टीम यहां पहुंचती है। सूत्रों की मानें तो अब स्थानीय स्तर पर भी ऐसी लड़कियों की टीम तैयार हो गई है। होटलों में इनका संपर्क रहता है और सूचना मिलने पर ये लड़कियां बताए हुए पत्ते पर पहुंच जाती हैं।

    ये भी पढ़ें- Ranchi News: सरना पूजा स्थल को लेकर बढ़े विवाद में मंत्री चमरा लिंडा की एंट्री, कहा- छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

    ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल का सस्पेंशन हटने से BJP गुस्से में, सीधा राहुल गांधी से मांगा जवाब