Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: सरना पूजा स्थल को लेकर बढ़े विवाद में मंत्री चमरा लिंडा की एंट्री, कहा- छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:41 AM (IST)

    मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर की राह में सरना पूजा स्थल की जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरीान निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि सरना पूजा स्थल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि सरना स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

    Hero Image
    सरना स्थल विवाद में मंत्री चमरा लिंडा ने दिए अधिकारियों को निर्देश

    राज्य ब्यूरो,रांची। राजधानी रांची में मेकान-सिरम टोली फ्लाईओवर की राह में सरना स्थल का विवाद तूल पकड़ रहा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बीच राज्य सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने गुरुवार को इसमें हस्तक्षेप कया।

    मंत्री चमरा लिंडा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब अन्य धर्मों के पूजा स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं होती तो आदिवासियों के धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देंगे।

    सरना पूजा स्थलों का सम्मान सुनिश्चित हो : चमरा लिंडा

    • मंत्री ने कहा कि सड़क, फ्लाईओवर जैसे आधारभूत ढांचों के निर्माण में जिस प्रकार अन्य धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाता है, उसी प्रकार सरना पूजा स्थलों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए।
    • उन्होंने इसी संदर्भ में गुरुवार को मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर में सिरमटोली चौक स्थित सरना पूजा स्थल के जमीन विवाद की जानकारी प्राप्त की।

    मंत्री के मुताबिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी करवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    सरना स्थल की जमीन पर मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मामले को बढ़ता देखकर मंत्री चमरा लिंडा लोगों को समझाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की आदिवासियों के धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।

    मुख्यमंत्री से मिला केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को केंद्रीय सरना समिति, भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सरना आदिवासी समाज की समस्याओं एवं मांगो से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हित में सरकार सभी वर्ग तथा समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में समाज के हर वर्ग और तबके के लोगों को सशक्त और आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है।

    बिना समाज को मजबूत किए राज्य को मजबूत नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना आदिवासी समाज की आस्था, परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित करने के साथ उनके हक-अधिकार को देने के लिए हमारी सरकार ठोस कदम उठा रही है।

    मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उरांव,अमर उरांव, राजू मंडल, शिवा कच्छप, प्रदीप तिर्की, सोनू मुंडा, झरी मुंडा, राजेश तिर्की, हेमन्त गाड़ी, चिंतामणि सांगा, सुलोचना खालखो, सावित्री कच्छप, लाली कच्छप, संजना उरांव, मधु तिर्की, प्रीति कच्छप और सायरा कच्छप प्रमुख रूप से शामिल थे।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Teacher News: 29 हजार शिक्षकों को मिलेगा टैब, हेमंत सरकार का बड़ा फैसला

    PM Modi: 'आप पीएम मोदी जी हैं?', सिंदरी की मासूम के सवाल पर मुस्कुराए प्रधानमंत्री, फिर थपथपाई पीठ