Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 'आप पीएम मोदी जी हैं?', सिंदरी की मासूम के सवाल पर मुस्कुराए प्रधानमंत्री, फिर थपथपाई पीठ

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:05 PM (IST)

    झारखंड के सिंदरी की गितांशी से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दस साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने गीतांशी से मुलाकात की। इस दौरान गीतांशी ने पीएम से कहा कि आप देश के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं। गीतांशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की रोल मॉडल बनी है। गीतांशी की उम्र महज पांच साल है।

    Hero Image
    सिंदरी की गीतांशी से बात करते पीएम मोदी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सिंदरी। झारखंड और सिंदरी के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा। देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी की बेटी गीतांशी से मुलाकात की।

    'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के दस साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने गीतांशी से मुलाकात की। कक्षा दो की नन्हीं छात्रा गीतांशी से मिलते ही प्रधानमंत्री ने पूछा- क्या आप मुझे पहचानती हैं?

    आप देश के सबसे अच्छे पीएम हैं

    इस पर गीतांशी ने कहा कि मैं आपको जानती हूं, आप हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आप देश के सबसे अच्छे पीएम हैं। आपके नेतृत्व में देश बहुत विकास कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना सुनते ही प्रधानमंत्री हंस दिए और शाबाशी देते हुए गीतांशी की पीठ थपथपाने लगे। गीतांशी बताती हैं कि इस मुलाकात से वह बहुत खुश हैं।

    गीतांशी सिंदरी के कल्पना टाकीज के प्रबंधक वशिष्ठ नारायण सिंह की पोती हैं। गीतांशी की उम्र महज पांच साल है। गीतांशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की रोल मॉडल बनी है।

    गीतांशी की प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए तस्वीर बुधवार को देशभर के मीडिया में बेटियों के लिए मिसाल बनी है। समाचार पत्रों ने भी इस तस्वीर को प्रमुखता दी है।

    स्कूल की टॉपर हैं गीतांशी

    मल्टीपल पब्लिक स्कूल गुड़गांव की छात्रा के रूप में उत्साही मुलाकात कार्यक्रम में गीतांशी ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की थी। उसके पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वह अभी कक्षा दो में पढ़ती है। अपने स्कूल की टॉपर है।

    उन्होंने बताया कि म्यूजिक और नृत्य में भी बेस्ट परफॉर्मर है। ओवरआल बेस्ट परफॉर्मर होने के कारण उसका चयन इस उत्साही भेंट के लिए हुआ था। गितांशी के  पिता राघवेंद्र रिन्यू पावर में सोलर प्रोजेक्ट इंचार्ज हैं और मां शोभा सिंह गृहिणी हैं।

    पीएम ने इस अभियान की पानीपत में की थी शुरूआत

    बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं।

    बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ  अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर 22 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक देश के कई हिस्सों में विभिन्न गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

    इस दौरान पहले सप्ताह में 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता, सैनिटरी पैड का वितरण, स्कूलों और कॉलेजों में सेनिटरी पैड मशीन की स्थापना, जेंडर सेन्सिटाइजेशन, गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- 

    Dhanbad News: धनबाद वालों की बल्ले-बल्ले, मिलीं ये 3 स्पेशल ट्रेनें; बिहार को भी करेंगी कवर

    Jharkhand News: लोकसभा व विधानसभा में बेहतर कार्य करने वाले अफसर होंगे सम्मानित, राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत