Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल का सस्पेंशन हटने से BJP गुस्से में, सीधा राहुल गांधी से मांगा जवाब

    By Agency Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:49 PM (IST)

    आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबन को हटाए जाने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। पार्टी के सांसद रविशंकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा है कि जिस अधिकारी पर इतने गंभीर आरोप हैं उसे जेल से तुरंत आने के बाद बहाल क्यों किया गया? उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और हाथ में संविधान लेकर घूमने के लिए उन पर निशाना साधा।

    Hero Image
    आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी। फाइल फोटो

    एजेंसी, रांची/दिल्ली। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार दिल्ली में आयोजित पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की बहाली को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने झारखंड सरकार में प्रमुख सहयोगी कांग्रेस पर भी हमला बोला।

    रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूजा सिंघल का सस्पेंशन हटाए जाने को लेकर जवाब मांगा। सांसद ने कहा कि जिस अधिकारी के खिलाफ इतने संगीन आरोप हैं, उसको जेल से तुरंत आने के बाद बहाल क्यों किया गया?

    राहुल गांधी पर साधा निशाना

    भाजपा सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और हाथ में संविधान लेकर घूमने के लिए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस से स्पष्टीकरण की भी मांग की।

    'वो 28 महीनों से जेल में थीं...'

    बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके सीए के पास से 16 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। पीएमएलए अधिकारियों ने उनके पास से 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए थे। वह पिछले 28 महीनों से जेल में थीं, दिसंबर में उन्हें जमानत मिल गई और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस ले लिया गया और उन्हें बहाल कर दिया गया।

    'करोड़ों रुपये बरामद हुए थे'

    भाजपा सांसद ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है, करोड़ों रुपये बरामद हुए थे, जैसे ही वह जेल से बाहर आईं उनका सस्पेंशन हटा दिया गया।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है। मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस से जवाब मांगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट हुईं थी पूजा

    बता दें कि पूजा सिंघल को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। मामला मनरेगा को लागू करने में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।

    ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल को लेकर बड़ी खबर, सस्पेंशन हटने के बाद अचानक पहुंचीं ED कोर्ट, फिर...

    ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: फिर एक्शन में दिखेंगी पूजा सिंघल, ढाई साल से ज्यादा जेल में रहीं; अब हटा सस्पेंशन

    comedy show banner
    comedy show banner