Hazaribagh News: प्रतिबंधित दवाओं का विक्रेता 6 साल बाद दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
Hazaribagh News हजारीबाग में जिला सत्र न्यायघीश छह ने 2017 में चरही थाना में दर्ज प्रतिबंधित दवा बिक्री के एक मामले में सुनवाई करते हुए चरही मेडिसिनो दुकान संचालक मनीष कुमार को दस साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।