Hazaribagh News: जिनगा में हाथियों ने मचाई तबाही, किसानों के मकान और फसलों को किया बर्बाद; वन विभाग मौन
हजारीबाग जिले के दारू क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी पिछले 15 दिनों से विचरण कर लगातार उत्पात मचा रहे हैं। यहां किसानों के फसलों और चारदीवारी तोड़ कर नुकसान कर रहे हैं। साथ ही जिनगा पंचायत के भवन के पास तबाही मचाई।