Hazaribagh News: जिनगा में हाथियों ने मचाई तबाही, किसानों के मकान और फसलों को किया बर्बाद; वन विभाग मौन
हजारीबाग जिले के दारू क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी पिछले 15 दिनों से विचरण कर लगातार उत्पात मचा रहे हैं। यहां किसानों के फसलों और चारदीवारी तोड़ कर न ...और पढ़ें

दारु (हजारीबाग), संवाद सूत्र। ओडिशा के हजारीबाग जिले के दारू क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी पिछले 15 दिनों से विचरण कर लगातार उत्पात मचा रहे हैं।
यहां किसानों की फसलों और मकान की चारदीवारी तोड़ कर नुकसान कर रहे हैं। बनाहप्पा में बर्बादी करने के बाद मंगलवार की रात्रि झुंड से बिछड़े हाथियों ने जिनगा पंचायत के भवन के पास तबाही मचाई।
हाथियों के उत्पात से भारी मात्रा में फसल बर्बाद
हाथियों ने यहां जिनगा निवासी जगदीश प्रसाद के कई एकड़ में लगी प्याज, गोभी, बीट, गन्ना, केला आदि की फसल को बर्बाद कर दिया। इनकी चारदीवारी को छह जगहों से तोड़ दिया। किशोरी महतो की प्याज और बीट की फसल को भी नष्ट कर दिया।
हाथियों के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण कोलेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसने अपने घर के छत से देखा कि हाथियों की संख्या तीन है, जिनमें दो छोटे हाथी हैं जबकि एक काफी बड़ा है।
वन विभाग ने साधा मौन
प्रखंड क्षेत्र में हाथियों द्वारा लगातार तबाही मचाए जाने से ग्रामीण काफी परेशान और घबराए हुए हैं। वन विभाग की उदासीनता और मौन धारण करने के कारण भी उन्हें हाथियों से काफी भय हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथियों को यहां से दूर खदेड़े जाने की मांग वन विभाग से की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।