Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि घोटाला केस: विनय सिंह के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी, हजारीबाग व गुमला की नेक्सजेन एजेंसी सील

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    हजारीबाग में भूमि घोटाला मामले की जांच करते हुए एसीबी टीम ने महिंद्रा नेक्स्जेन शोरूम को सील कर दिया। रविवार को हुई छापेमारी में शोरूम से कंप्यूटर लैपटॉप और कई दस्तावेज जब्त किए गए। एसीबी ने शोरूम के बाहर नोटिस चिपका दिया है। कर्मचारियों और ग्राहकों को त्योहार के समय कारोबार प्रभावित होने की आशंका है।

    Hero Image
    विनय सिंह के नेक्स्जेन शोरूम को किया गया सील। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। राज्य में शराब घोटाला व वन भूमि घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपित कारोबारी विनय सिंह के ठिकानों पर दूसरे दिन भी सोमवार को छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनय सिंह निलंबित आइएएस विनय कुमार चौबे के करीबी हैं और नेक्सजेन आटोमोबाइल कंपनी के मालिक हैं। एसीबी ने छापेमारी के बाद विनय सिंह के हजारीबाग के डेमोटाड़ तथा गुमला में लोहरदगा रोड के दुंदुरिया स्थित नेक्सजेन की महिंद्रा शोरूम को अस्थाई रूप से सील कर दिया है।

    एसीबी ने छापेमारी के बाद एजेंसी को सील करने के बाद शोरूम के बाहर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है। नोटिस में लिखा है कि 'एसीबी रांची थाना कांड संख्या 09/25 दिनांक 20.05.2025 के अनुसंधान के क्रम में 28.09.2025 को तलाशी की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है। इसे देखते हुए शोरूम को अस्थायी रूप से सील किया गया है।'

    एसीबी रांची में 20 मई को दर्ज यह केस शराब घोटाले से संबंधित है। इसमें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे सहित विभागीय अधिकारी व अन्य आरोपित बनाए गए थे।

    पूरा मामला फर्जी बैंक गारंटी पर दो प्लेसमेंट एजेंसियों को खुदरा शराब दुकानों में मैनपावर आपूर्ति का ठेका देने से संबंधित है, जिसके चलते राज्य सरकार को 38 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा था।

    इस केस में भी विनय सिंह आरोपित थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर गिरफ्तारी वारंट भी निकला था। इसी बीच एक अन्य प्राथमिकी एसीबी हजारीबाग में 25 सितंबर को दर्ज हुई, जो वन भूमि घोटाला से संबंधित है।

    एसीबी ने इसी मामले में विनय सिंह को 25 सितंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एसीबी ने रविवार को छापेमारी के दौरान 198 फाइलें, 27 सीपीयू, एक लैपटाप, चार डीड व दो मोबाइल फोन बरामद की थी।

    गुमला स्थित शोरूम से भी बड़ी संख्या में फाइल ले गई है एसीबी

    गुमला में विनय सिंह की नेक्सजेन शोरूम को सील करने से पूर्व एसीबी ने गहन तलाशी अभियान चलाया और कागजात की जांच भी की। इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने काफी संख्या में फाइल, लैपटाप, मोबाइल आदि जब्त किया और अपने साथ लेकर गए हैं, जिसकी छानबीन की जाएगी।

    प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। मौके पर सदर अंचल अधिकारी हरिश कुमार, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली भी मौजूद थे। मौके पर दो वाहनों से एसीबी के छह अधिकारी छापेमारी को पहुंचे थे, उनके साथ 15 पुलिस के जवान भी मौजूद थे। एसीबी की टीम रविवार की देर रात ही गुमला पहुंच गई थी। एसीबी ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला और वहां के कर्मियों से भी पूछताछ की। 

    यह भी पढ़ें- जामताड़ा की इस रोड पर आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, अचानक क्यों सख्त हुआ प्रशासन?

    यह भी पढ़ें- यहां पुरोहित नहीं गुरु माता करती हैं दुर्गा पूजा, पश्चिम बंगाल से पहुंचते हैं साफा-होड़ समुदाय के श्रद्धालु