Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh News: महाशिवरात्रि पर हजारीबाग में बवाल, दो समुदाय आपस में भिड़े; पथराव के बाद तीन वाहन फूंके

    शिवरात्रि के दौरान लाउडस्पीकर लगाने को लेकर झारखंड के हजारीबाग जिले में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। पथराव में थाना प्रभारी और जवान बाल-बाल बच गए। उपद्रवियों ने एक बोलेनो कार और दो बाइक को भी फूंक दिया। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    By Vikash Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    पथराव के बाद तीन वाहन फूंके गए। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में इचाक थाना क्षेत्र के डूमैरान स्थित हिंदुस्तान चौक पर शवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाने गए कुछ लोगों को विशेष समुदाय के लोगों को रोक दिया।

    इसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।

    मामला सुलझ ही गया था कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमैरान जहां मदरसा भी है, वहां से विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई।

    इसमें थाना प्रभारी और जवान बाल-बाल बच गए। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

    छावनी में तब्दील हुआ इलाका

    इसके बाद उपद्रवियों ने वहां खड़ी एक बोलेनो कार और दो बाइक को फूंक दिया। घटना के बाद पुलिस पूरे डूमरौन गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।

    घटना के बाद वहां प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति अग्रवाल, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता आदि पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मामले पर झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है।

    इसको लेकर उन्होंने एसपी से बात की भी है और उन्हें हजारीबाग में लोगों से समझदारी से निपटने के निर्देश दिए हैं।

    अंसारी ने कहा कि असामाजिक तत्व, आरएसएस मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग नफरत फैला रहे हैं। केस दर्ज होगा और दोनों पक्षों के लोग जेल जाएंगे।

    अंसारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बीजेपी को फायदा होगा। हम उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे जिन्होंने ऐसा किया है।

    किस बात पर हुआ था विवाद

    विवाद की जड़ हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर थी, जो स्कूल गेट पर बनी एक मीनार के निर्माण से जुड़ी थी।
    करीब डेढ़ साल पहले एक समुदाय ने स्कूल गेट पर मीनार बना दी थी, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन तक मामला पहुंचा था।
    प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया, लेकिन इसके बाद भी होली, रामनवमी और नए साल पर झड़पें होती रहीं।
    इस बार शिवरात्रि के मौके पर एक पक्ष ने चौक पर लाउडस्पीकर लगाने की कोशिश की, जिसका दूसरा पक्ष विरोध करने लगा।
    थाना प्रभारी संतोष कुमार दोनों पक्षों को समझाने पहुंचे, लेकिन तभी एक समुदाय के लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसा तेज हो गई, और चौक पर भगदड़ मच गई।

    यह भी पढ़ें-

    हजारीबाग के लोगों को इस साल मिलेगी बड़ी खुशखबरी, CM हेमंत के मंत्री ने विधानसभा में दी नई जानकारी

    पेपर लीक की CBI जांच के लिए सदन के अंदर-बाहर रार, BJP विधायक बोले- 2 हाइवा बालू भेज दें, मंत्री ने दिया गजब जवाब