Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर लीक की CBI जांच के लिए सदन के अंदर-बाहर रार, BJP विधायक बोले- 2 हाइवा बालू भेज दें, मंत्री ने दिया गजब जवाब

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 08:05 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा देखने को मिला। जैक की मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक और बालू के मुद्दे पर सवाल उठे। भाजपा ने सदन के अंदर-बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर ने कार्य स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। सरकार ने कहा कि 573 गरीबों को आवास के लिए मुफ्त बालू दिया गया है।

    Hero Image
    झारखंड विधानभा के स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में जैक की मैट्रिक (10वीं) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक और बालू के मुद्दा को लेकर सवाल उठे।

    भाजपा ने जहां सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर बाहर प्रदर्शन किया, वहीं सदन के अंदर भी थोड़ी देर तक हंगामा किया।

    भाजपा के दो विधायकों नीरा यादव और राज सिन्हा ने इसे लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने इस तर्क के साथ अस्वीकार कर दिया कि चलते सत्र में भी इसपर चर्चा हो सकती है।

    विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक जैक की मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर आसन के समक्ष पहुंच गए।

    स्पीकर ने क्या कहा? 

    • स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर प्रदर्शन करने से उनका विषय आ चुका है। अब विधायक सदन की परिपाटी को शुरू से ही पटरी पर रहने दें। सदन में प्रश्न आने देने के अनुरोध पर विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठे।
    • अल्पसूचित प्रश्नों पर जवाब के क्रम में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने तथा लोगों को बालू नहीं मिलने से हो रही परेशानी का मामला उठाया तो इसे लेकर भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लंबी बहस हुई।
    • भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि बालू के उठाव में थाने संलिप्त हैं। लोगों को 44 हजार रुपये प्रति हाइवा बालू लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
    • जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गैर करदाताओं के लिए बालू मुफ्त कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अबुआ आवास योजना के लिए भी मुफ्त बालू मिल रहा है। जेएसएमडीसी के पास पर्याप्त बालू भी है।

    बालू को लेकर चली लंबी बहस

    उन्होंने बताया कि 444 बालू घाटों में 261 बालू घाटों का एलओआइ निर्गत हो चुका है। 159 घाटों के लिए इकरारनामा भी हो चुका है। 64 की बंदोबस्ती के लिए पर्यावरण स्वीकृति ली जा रही है। बाकी घाट प्रक्रियाधीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके जवाब पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि उन्हें दो हाइवा बालू चाहिए। मंत्री बालू उपलब्ध करा दें। जो भी बिल होगा उसका भुगतान कर दिया जाएगा।

    जवाब में मंत्री ने उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का सुझाव दिया। वहीं, नवीन जायसवाल के पूरक प्रश्न में मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अबतक 573 लाेगों को 1.63 हजार क्यूबिक फीट (सीएफटी) मुफ्त बालू उपलब्ध कराया गया है।

    इस बीच भाजपा विधायकों ने यह पूछकर मंत्री को घेरने का प्रयास किया कि वे बता दें कि राज्य में बालू किस दर पर मिल रहा है।

    जवाब में मंत्री ने कहा कि विपक्ष भी पेट्रोल-डीजल की दर बता दें। भाजपा विधायक मनोज यादव ने बिहार से बालू झारखंड आने का बात कही, जिसका सीपी सिंह ने भी समर्थन किया।

    राज्यपाल से प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग

    राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की।

    शिष्टमंडल ने राज्यपाल का जैक द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी सीबीआइ जांच कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया।

    साथ ही इस संदर्भ में फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री द्वारा इस संदर्भ में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

    शिष्टमंडल ने जैक के अध्यक्ष एवं सचिव को अयोग्य करार देते हुए निलंबित करने हेतु भी आग्रह किया। साथ ही झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति तथा जेपीएससी की पहली एवं दूसरी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से नियुक्त आरोपी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

    यह भी पढ़ें-

    निजी संस्थानों में क्यों हो रही डीएलएड की पढ़ाई? विधानसभा में उठे सवाल का शिक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब

    ...तो गर्लफ्रेंड के लिए मजदूर बनकर किया था 10वीं का पेपर लीक, झारखंड पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे