Jharkhand Crime: दुष्कर्म के आरोपी युवक ने शादी से किया इनकार, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने के मामले में जेल भेजा गया। इसके बाद एक बार फिर से शादी का झांसा देकर ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, गुमला। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने के मामले में कानूनी कार्रवाई हुई। इसके बाद समझौता भी किया गया।
इसके बावजूद युवक ने शादी से इनकार कर दिया। ऐसे में हारकर पीड़ित किशोरी ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
यह है पूरा मामला
आवेदन के मुताबिक, 15 सितंबर 21 को जब घर में वह अकेली थी तब आकाश उरांव नामक युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने रोक लिया और शादी करने की बात कही। ऐसे में इज्जत की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। बाद में गर्भवती हो गई। ऐसे में अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद फिर पीड़िता के परिजन युवक के घर जाकर शादी का प्रस्ताव रखा। जब युवक ने शादी से इनकार किया तब उसने पूसो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित आकाश को जेल हो गया।
दोनों परिवार के बीच हुआ था शादी को लेकर समझौता
आवेदन के मुताबिक, आकाश के पिता ने हमारे पिता के साथ समझौता किया कि आकाश जेल से निकलेगा तब दोनों की शादी कर देंगे। गांव के ही एक व्यक्ति ने समझौता पत्र तैयार किया। उसी आधार पर आरोपित आकाश जेल से बाहर आ गया।
जब समझौता पत्र के आधार पर हमारे पिता ने युवक के पिता के पास जाकर शादी का प्रस्ताव रखा तब वह एक बार फिर से शादी से इनकार कर रहे हैं और जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में पीड़िता किशोरी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।