Jharkhand Crime: बोकारो में रिटायर्ड कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत, बाथरूम में शव देखते ही परिजन के उड़े होश
बोकारो के रिटायर्ड कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम से बरामद किया गया है। ऐसे में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छा ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बोकारो थर्मल (बेरमो)। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी सह उसीडब्ल्यू के गोविंदपुर परियोजन शाखा सचिव विश्वनाथन महतो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव घर पर स्थित शौचालय के अंदर से मिला।
जानकारी के अनुसार, महतो के घरवाले धान काटने के लिए नावाडीह प्रखंड के भेंडरा गांव गए थे। मंगलवार शाम को जब उसका बड़ा बेटा घर आया तो देखा कि पिता घर पर नहीं है। बाथरूम का घरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवा कर देखा तो उनके पिता अंदर मृत पड़े थे।
दिल का दौरा पड़ने से निधन- परिजन
ऐसे में इस घटना की सूचना तुरंत बोकारो थर्मल थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और जांच-पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि विश्वनाथ महतो 2023 में ही सीसीएल गोविंदपुर परियोजना से रिटार्यड हुए हैं और बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट-पेटरवार मेन रोड पर जोड़ा महुआ के पास होटल चलाते थे। महतो की पत्नी, एक बेटा युवराज कुमार और एक बेटी की भी आग से झुलसकर मौत हो चुकी है। परिजन द्वारा दिल का दौरा पड़ने से निधन होना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।