Robin Minz: 'झारखंड का पोलार्ड' पहली बार IPL में मचाएगा धूम, आदिवासी खिलाड़ी के पिता एयरपोर्ट पर हैं गार्ड
IPL 2025 झारखंड के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे। रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। रॉबिन महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। धोनी ने रॉबिन के पिता से वादा किया था कि वह उन्हें आईपीएल में मौका दिलाएंगे।

डिजिटल डेस्क, गुमला। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और पोलार्ड का नया वर्जन के रूप में मशहूर झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे।
गुमला में जन्मे रॉबिन मिंज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन जूनियर क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद इस साल उन्हें झारखंड रणजी टीम में शामिल किया गया।
धोनी ने रॉबिन के पिता से किया था वादा
रॉबिन के पिता बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं। पिछले साल ही आईपीएल के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी ने रॉबिन के पिता से वादा किया था कि अगर आईपीएल में कोई टीम उनके बेटे को नहीं लेती है तो वह उसे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करेंगे।
यह संयोग ही था कि धोनी के कहने के कुछ ही दिनों बाद गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.6 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ लिया था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और आईपीएल शुरू होने के पहले रॉबिन मिंस एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और चोटिल होने के कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था।
बता दें कि इस बार रॉबिन मुंबई इंडियंस टीम के हिस्सा हैं। उन्हें 65 लाख रुपये में टीम के अंदर शामिल किया गया है। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई थी। इस बीच, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने रॉबिन के लिए 65 लाख रुपये की बोली लगाई। अब यह देखना होगा कि रॉबिन इस बार आईपीएल में कितना कमाल कर पाते हैं।

मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स
बता दें कि मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.3 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये), ट्रेंट बोल्ट (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बिके- 12 करोड़ रुपये), नमनधीर (बेस प्राइस- 30 लाख रुपये, बिके- 5.25 करोड़ रुपये), रोबिन मिंज (बेस प्राइस- 30 लाख रुपये, बिके- 65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (बेस प्राइस- 50 लाख रुपये, बिके- 50 लाख रुपये) को खरीदा गया।
इसके अलावा, रायन रिकलटन (बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपये, बिके- 1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बिके- 9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह गजनफर (बेस प्राइस- 75 लाख रुपये, बिके- 4.80 करोड़ रुपये), विल जैक्स (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बिके- 5.25 करोड़ रुपये), अश्विनी कुमार (बेस प्राइस- 30 लाख रुपये, बिके- 30 लाख रुपये), मिचेल सैंटनर (बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बिके- 2 करोड़ रुपये), रीस टॉपली (बेस प्राइस- 75 लाख रुपये, बिके- 75 लाख रुपये) को भी खरीदा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।