Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction 2025: CSK ने बैन का खतरा मंडराने वाले भारतीय ऑलराउंडर को खरीदा, LSG रह गया हक्‍का बक्‍का

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:20 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पर 1.70 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बीसीसीआई की जांच रडार में आए हैं। बीसीसीआई ने संदेहास्‍पद गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल दीपक हुड्डा को शामिल किया है। इसके बाद भी चेन्नई ने दीपक हुड्डा को लेकर बड़ा दांव खेला है।

    Hero Image
    दीपक हुड्डा पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई बोली। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दीपक हुड्डा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने साथ जोड़ा। हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बीसीसीआई की जांच रडार में आए हैं। बीसीसीआई ने संदेहास्‍पद गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल दीपक हुड्डा को शामिल किया है। उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लग सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हुड्डा पर बीसीसीआई को अवैध गेंदबाजी एक्‍शन का शक हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दीपक हुड्डा के लिए पहला दांव चेन्नई ने खेला। उसके बाद हुड्डा के लिए हैदराबाद भी रेस में आ गई। 55 लाख से शुरु हुई भिडंत 1 करोड़ के पार पहुंची। 1.50 करोड़ के दांव पर हैदराबाद ने सोचने का समय मांगा और दांव खेल दिया। चेन्नई 1.70 करोड़ के दांव के साथ आगे बढ़ी और बाजी मार ली। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

    दीपक हुड्डा के आईपीएल करियर से जुड़ी कुछ खास बातें:-

    • दीपक हुड्डा ने अब तक आईपीएल में 118 मैच खेले हैं।
    • उन्होंने आईपीएल में 1,465 रन बनाए हैं।
    • उन्होंने आईपीएल में 8 अर्धशतक लगाए हैं।
    • उन्होंने आईपीएल में 10 विकेट लिए हैं।
    • दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।
    • उन्हें 2016-17 सत्र की शुरुआत में बड़ौदा रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
    • दीपक हुड्डा ने सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब जैसी टीमों के लिए भी खेला है।
    • आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
    • वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ले रहे।
    • आईपीएल 2024 में दीपक हुड्डा को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था।

    दीपक हुड्डा का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

    दीपक हुड्डा के अंतरराष्‍ट्रीय करियर के बारे में बात करें तो उन्‍होंने 10 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया और 153 रन बनाए। वहीं, 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने एक शतक के साथ 368 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्‍होंने 30 रन बनाए थे।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर का पाया गया संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन, बैन लगने का खतरा बढ़ा!

    यह भी पढे़ं- बैन का खतरा मंडराने वाले गेंदबाज को खरीदा, अब ऐसा है चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍क्‍वाड

    comedy show banner
    comedy show banner