Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर का पाया गया संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन, बैन लगने का खतरा बढ़ा!

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:39 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी से दो दिन पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर को बीसीसीआई ने संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन वाले गेंदबाजों में शामिल किया है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय ऑलराउंडर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लग सकता है। भारतीय बोर्ड को अन्‍य गेंदबाजों के एक्‍शन पर भी शक हुआ है।

    Hero Image
    दीपक हुड्डा का गेंदबाजी एक्‍शन संदेहास्‍पद पाया गया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी रविवार को जेद्दा में शुरू होगी। दो दिनों तक चलने वाली नीलामी प्रक्रिया के दौरान 575 खिलाड़‍ियों के भाग्‍य का फैसला होगा। नीलामी से दो दिन पहले एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बीसीसीआई के संदेहास्‍पद गेंदबाजों की लिस्‍ट में शामिल किया गया और उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लग सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हुड्डा और सौरभ दुबे व केसी करियप्‍पा पर बीसीसीआई को अवैध गेंदबाजी एक्‍शन का शक हुआ है।

    रिपोर्ट में क्‍या सामने आया

    क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया, ''मनीष पांडे (केएससीए, 157) और श्रीजित कृष्‍णन (केएससीए, 281) पर गेंदबाजी का प्रतिबंध लगाया गया जबकि राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा संदेहास्‍पद गेंदबाजी लिस्‍ट में शामिल हैं। सौरभ दुबे (344, वीसीए) और केसी करियप्‍पा (381, सीएएम) भी शक के दायरे में हैं।''

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में सबसे पहले किस प्‍लेयर पर लगेगी बोली, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्‍ट

    हुड्डा को एलएसजी ने किया रिलीज

    बता दें कि नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने दीपक हुड्डा को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 में दीपक हुड्डा का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्‍होंने 11 मैचों में 145 रन बनाए थे और एक भी विकेट नहीं चटकाया था।

    हुड्डा का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

    दीपक हुड्डा के अंतरराष्‍ट्रीय करियर के बारे में बात करें तो उन्‍होंने 10 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया और 153 रन बनाए। वहीं, 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने एक शतक के साथ 368 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्‍होंने 30 रन बनाए थे।

    कहां होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी

    सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन होगा। इसके लिए कुल 575 प्लेयर्स के नाम शॉटलिस्ट हुए हैं, जिसमें से 366 क्रिकेटर्स भारतीय है, जबकि 208 क्रिकेटर्स विदेशी है। जोफ्रा आर्चर का नाम गुरुवार को नीलामी में जोड़ा गया।

    महत्‍वपूर्ण बातें

    • 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़‍ियों को रिटेन किया।
    • आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में 204 खिलाड़ी बिकेंगे। 70 विदेशी होंगे।
    • आईपीएल के नियम के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी का स्‍क्‍वाड 18 से लेकर 25 खिलाड़‍ियों तक का होगा।

    आईपीएल 2025 ऑक्शन का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस लाइव जियो सिनेमा ऐप पर वेबसाइट पर भारत में देख सकते हैं।

    बोर्ड ने तीन साल के कार्यक्रम की घोषणा की

    बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का एलान किया और इसकी जानकारी सभी फ्रेंचाइजी को दे दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक ई-मेल भेजा है, जिसमें अगले सीजन की तारीखों के बारे में बताया है।

    अगले सीजन के लिए इसी महीने की 24 और 25 तारीख को मेगा नीलामी होनी है। आईपीएल-2025 का आयोजन 14 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल-2026 का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच होगा। आईपीएल-2027 का आयोजन 14 मार्च से 30 मई के बीच होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS मैच के बीच IPL को लेकर बीसीसीआई का बड़ा एलान, अगले 3 सीजन की तारीखों का किया खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner