Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS मैच के बीच IPL को लेकर बीसीसीआई का बड़ा एलान, अगले 3 सीजन की तारीखों का किया खुलासा

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:08 AM (IST)

    इस समय टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन इसी बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आई है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों के बारे में बता दिया है। बीसीसीआई ने मार्च से मई के बीच की तारीखें अगले तीन सीजन के लिए तय की हैं।

    Hero Image
    आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा एलान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सभी का ध्यान इसी मैच पर है, लेकिन इसी बीच आईपीएल को लेकर बड़ी आई है। बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन की तारीखों का एलान कर दिया है और फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजियों को एक ई-मेल भेजा है जिसमें अगले सीजन की तारीखों के बारे में बताया है। अगले सीजन के लिए इसी महीने की 24 और 25 तारीख को मेगा नीलामी होनी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेईमानी का आरोप

    इस साल कब होगा आईपीएल

    वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल-2025 का आयोजन 14 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल-2026 का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच होगा। आईपीएल-2027 का आयोजन 14 मार्च से 30 मई के बीच होगा। यानी देखा जाए तो बीसीसीआई मार्च से मई तक में तीनों सीजन निपटा देना चाहती है।

    आईपीएल-2025 में कुल 74 मैच होंगे। बीते तीन साल से आईपीएल में इतने ही मैच हो रहे हैं। देखा जाए तो जब बीसीसीआई ने 2022 में मीडिया राइटस बेचे थे तब जो मैचों की संख्या बताई गई थी उससे ये 10 कम है। उसके मुताबिक 2025 और 2026 में 84 मैच होने थे। वहीं 2027 में 94 मैच होने थे।

    विदेशी खिलाड़ी रहेंगे उपलब्ध

    फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खुशी मिली है। आईसीसी फुल मेंबर देशों के सभी खिलाड़ी अगले तीन सीजनों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'विराट तूने क्या किया, डुबो दी टीम की नैया', बड़ी जिम्मेदारी निभाने में फेल हो गए 'किंग'

    comedy show banner
    comedy show banner