Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'विराट तूने क्या किया, डुबो दी टीम की नैया', बड़ी जिम्मेदारी निभाने में फेल हो गए 'किंग'

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:44 AM (IST)

    टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान और मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली पर जिम्मेदारी थी कि उनकी कमी को पूरा करें। लेकिन किंग कोहली पूरी तरह से फेल हो गए। वह पहली पारी में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके और सस्ते में आउट हो गए।

    Hero Image
    विराट कोहली सस्ते में लौटे पेविलयन, हेजलुवड का बने शिकार

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया मुश्किल में हैं। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ की जरूरत थी जो उसे मिला नहीं। कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली जब मैदान पर आए तो दर्शकों ने उनका जमकर स्वागत किया। पूरा ओप्टस स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। कोहली ने शुरुआत भी अच्छी की और आराम से बल्लेबाजी की लेकिन फिर वह एक बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

    हेजलवुड की गेंद पड़ी भारी

    यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे। देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी आउट हो गए थे। फिर आए विराट कोहली। कोहली ने जैसे ही स्टेडियम में कदम रखा ओप्टस स्टेडियम गूंज उठा। कोहली ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए विकेट पर पैर जमाने की कोशिश की,लेकिन तभी हेजलवुड की एक बेहतरीन गेंद पर वह आउठ हो गए। हेजलवुड की गेंद कोहली के सामने से ज्यादा बाउंस ले गई। कोहली ने कोशिश की गेंद को छोड़ दें लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खडे़ उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई।

    कैरी ने इस अहम कैच को पूरा किया और भारत को वो झटका दिया जो उसको कमजोर कर सकता है। ये ऑस्ट्रेलिया लिए बड़ा विकेट था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जश्न भी उसी तरह का मनाया।

    निभानी थी बड़ी जिम्मेदारी

    रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही हैं। रोहित टीम के बड़े बल्लेबाज हैं। ऐसे में जब वह नहीं हैं तो कोहली की जिम्मेदारी बढ़ गई थी। कोहली से उम्मीद थी कि वह मुश्किल समय में बड़ी पारी खेल भारत को संकट से बाहर निकालेंगे लेकिन यह दिग्गज बल्लेबाज इस काम में फेल रहा और 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner