Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में सबसे पहले किस प्‍लेयर पर लगेगी बोली, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्‍ट

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:30 PM (IST)

    IPL 2025 Mega Auction इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन होगा। ऑक्‍शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑक्‍शन के लिए 574 प्‍लेयर्स को शॉर्ट लिस्‍ट किया। इनमें 366 भारतीय 208 विदेश और एसोसिएट देशों के 3 प्‍लेयर हैं। आइए जानते हैं ऑक्‍शन में सबसे पहले किस प्‍लेयर पर बोली लगेगी।

    Hero Image
    साउदी अरब के जेद्दा में होगी नीलामी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्‍शन होगा। यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगी। ऑक्‍शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था।

    बीसीसीआई ने ऑक्‍शन के लिए 574 प्‍लेयर्स को शॉर्ट लिस्‍ट किया था। इनमें 366 भारतीय, 208 विदेश और एसोसिएट देशों के 3 प्‍लेयर हैं। ऑक्‍शन में 318 भारतीय अनकैप्ड और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक जोफ्रा आर्चर भी ऑक्‍शन से जुड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम 204 प्‍लेयर बिकेंगे

    • आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 46 प्‍लेयर को रिटेन किया था।
    • ऐसे में ऑक्‍शन में ज्‍यादा से ज्‍यादा 204 प्‍लेयर ही बिक सकेंगे। इनमें 70 विदेश खिलाड़ी भी होंगे।
    • आईपीएल के नियमों के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी में कम से कम 18 और अधिकतम 25 प्‍लेयर रह सकते हैं।
    • ऑक्‍शन में सबसे पहले किस प्‍लेयर पर बोली लगेगी, यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में उठ रहा है।

    सबसे पहले बटलर पर लगेगी बोली

    आपको बता दें कि ऑक्‍शन के पहले दिन रविवार को सबसे पहले जोस बटलर पर बोली लगेगी। इसके बाद पिछले सीजन अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी कर चुके ऋषभ पंत, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्‍लेयर मिचेल स्‍टार्क का नंबर आएगा। सभी प्‍लेयर को 79 सेट में बांटा गया है।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: KKR की नजर खिताब बरकरार रखने पर, ऑक्‍शन में ही कर लेगी जीत की तैयारी; इन प्‍लेयर्स को कर सकती रिटेन

    पहला सेट

    जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, मिचेल स्‍टार्क।

    दूसरा सेट

    युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज।

    तीसरा सेट

    हैरी ब्रूक, डेवोन कॉन्‍वे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एडेन मार्कराम, देवदत्‍त पडिक्‍कल , राहुल त्रिपाठी, डेविड वॉर्नर।

    चौथा सेट

    रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, हर्षल पटेल, रचिन रवींद्र, मार्कस स्‍टोइनिस।

    पांचवां सेट

    जॉनी बेयरस्‍टो, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, ईशान किशन, फिल सॉल्‍ट, जितेश शर्मा।

    छठा सेट

    खलील अहमद, ट्रेंट बोल्‍ट, जोश हेजलवुड, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्‍णा, टी नटराजन, एनरिक नॉर्टजे।

    सातवां सेट

    नूर अहमद, राहुल चाहर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, एडम जैम्‍पा, वकार सलामखिल।

    आठवां सेट

    यश धुल, अभिनव मनोहर, करुण नायर, अंगकृष रघुवंशी, अनमोलप्रीत सिंह, अथर्व तायडे, नेहल वढेरा।

    नौवां सेट

    हरप्रीत बराड़, नमन धीर, महिपाल लोमरोर, समीर रिजवी, अब्‍दुल समद, विजय शंकर, आशुतोष शर्मा, निशांत सिंधु, उत्कर्ष सिंह।

    दसवां सेट

    आर्यन जुयाल, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुज रावत, लवनिथ सिसौदिया, विष्णु विनोद, उपेन्द्र सिंह यादव।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction Live Streaming: किस शहर में होगी आईपीएल की नीलामी? जानें टीवी-मोबाइल पर फ्री में कैसे देख पाएंगे

    comedy show banner
    comedy show banner