Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI Team for IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने 119.80 करोड़ रुपये खर्च करके 23 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:14 AM (IST)

    मुंबई इंडियंस ने जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय नीलामी के बाद 23 खिलाड़‍ियों का अपना स्‍क्‍वाड तैयार किया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। मुंबई इंडियंस ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्‍यादा खिलाड़‍ियों को खरीदा। जानिए किन खिलाड़‍ियों को स्‍क्‍वाड में जगह मिली।

    Hero Image
    IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 के लिए स्‍क्‍वाड

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का लक्ष्‍य आगामी सीजन में छठी बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर है। इसी के चलते जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 नीलामी में उसने अपना 23 सदस्‍यीय मजबूत स्‍क्‍वाड बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। पलटन ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे, जिन्‍हें पिछले सीजन में रोहित शर्मा से रिप्‍लेस किया गया था।

    बता दें कि एमआई ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.3 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) को इतनी रकम पर अपने साथ बरकरार रखा। चलिए एक नजर डालते हैं कि मुंबई इंडियंस का स्क्वाड किस प्रकार तैयार हुआ है।

    मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 के लिए लाइव स्‍क्‍वाड:

    रिटेन किए खिलाड़ी

    • जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
    • सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
    • हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
    • रोहित शर्मा (16.3 करोड़)
    • तिलक वर्मा (8 करोड़)

    नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    ट्रेंट बोल्‍ट (बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये, बिके- 12 करोड़ रुपये), नमनधीर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 5.25 करोड़), रोबिन मिन्‍ज (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 65 लाख), कर्ण शर्मा (बेस प्राइस- 50 लाख, बिके- 50 लाख)।

    दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

    रायन रिकलटन (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 1 करोड़), दीपक चाहर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.25 करोड़), अल्‍लाह घजनफर (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 4.80 करोड़), विल जैक्‍स (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.25 करोड़), अश्विनी कुमार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मिचेल सैंटनर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), रीस टॉपली (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), केएल श्रीजित (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), राज अंगद बावा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), सत्‍यनारायण राजू (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), बेवन जैकब्‍स (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), लिजाड विलियम्‍स (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), विग्‍नेश पुथुर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)।

    सबसे सफल फ्रेंचाइजी

    जैसा कि हम बता चुके हैं कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। उसने अब तक पांच खिताब जीते। मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्‍तानी में 2020 में खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीत चुका है।

    लीग में सफर

    मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सभी 17 सीजन में हिस्‍सा लिया, जिसमें से पांच बार वह चैंपियन रहा जबकि एक बार रनर्स-अप रहा। चार बार उसका सफर प्‍लेऑफ में समाप्‍त हुआ। पिछले साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था और वह 10वें स्‍थान पर था।

    आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

    साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
    2008 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2009 सातवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2010 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
    2011 तीसरा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2012 तीसरा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2013 दूसरा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2014 चौथा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2015 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2016 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2017 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2018 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2019 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2020 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
    2021 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2022 दसवां स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
    2023 चौथा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
    2024 दसवां स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज