Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime : गुमला में तस्करों पर पुलिस का एक्शन, 22 किलो गांजा के साथ तीन दबोचे गए; दो कार व तीन मोबाइल जब्त

    By Nirmal KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 09:31 PM (IST)

    झारखंड के गुमला में गांजा के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है आरोपितों से दो कार और तीन मोबाइल भी मिले हैं। ये सभी ओडिशा से माल लाकर लोहरदगा जा रहे थे।

    Hero Image
    गुमला में तस्करों पर पुलिस का एक्शन, 22 किलो गांजा के साथ तीन दबोचे गए

    संवाद सूत्र, पालकोट(गुमला)। गुमला के पालकोट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को अंबेराडीह स्थित राजपुताना ढ़ाबा के पास 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    कार्रवाई में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है। इसके अलावा तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है। रविवार को पालकोट थाना में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गांजा के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा, एसआई संदीप राज और एएसआई पार्थो खलखो ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नाका लगाकर हर वाहनों की गहनता से चेकिंग की, जिसमें पुलिस ने अंबेराडीह के पास वाहन जांच के दौरान लगभग 22 किलो गांजा बरामद किया है।

    इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

    इस मामले में खूस्तर अंसारी, मोइन अंसारी, आफताब अंसारी सभी को आनंदपुर, थाना बगड़ू, जिला लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलीप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग ओडिशा के सबडेगा से गांजा लेकर लोहरदगा की ओर जा रहे थे।

    इसके बाद पालकोट पुलिस ने आवश्यक करवाई के बाद गिरफ्तार तस्करों, जब्त गांजा व वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, 14 पुलिसकर्मी समेत 20 गिरफ्तार; साढ़े तीन लाख रुपये बरामद

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: पेड़ से लटकता मिला सेना के जवान का शव, हत्या की आशंका; छुट्टी पर जा रहा था उत्तराखंड

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में अपराध पर लगाम कसने की तैयारी, DIG ने SSP को दिए अहम दिशा-निर्देश; अब एक्शन की बारी

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime: रांची की पुलिस वाले ने की हैवानियत, नाबालिग से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा ASI