Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gumla News: गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:25 AM (IST)

    गुमला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। खरका चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिवचरण उरांव रोहित उरांव और सतीश उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक अपनी बहन के घर चंदाली गए थे और रात को वापस अपने गांव लौट रहे थे।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गुमला। गुमला सदर थाना क्षेत्र के खरका चौक के समीप बीती रविवार की रात 11 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मारी दी।

    इस हादसे में बाइक सवार सिसई चेगरी निवासी 18 वर्षीय शिवचरण उरांव, अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय रोहित उरांव और अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय सतीश उरांव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

    घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर टोटो थाना के एसआई इमानुएल कोंगाड़ी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस वाहन से तीनों के शव को रविवार की रात 11:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के घर गए थे तीनों

    मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की बहन की हाल ही में चंदाली गांव में शादी हुई थी। वह तीनों बहन के घर चंदाली आए हुए थे।

    साथ में मृतक के माता-पिता भी कुछ सामान पहुंचाने बेटी के घर आए थे। रात को खाना-पीना खाने के बाद तीनों अपने गांव जाने की बात कहकर निकले थे।

    लोगों ने रात को जाने के लिए मना भी किया, कहा कि सवेरे चले जाना ,लेकिन तीनों बाइक में सवार होकर अपने गांव के लिए निकल गए। वहीं, खरका चौक के समीप अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल मृतकों के शव को सदर अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Chatara News: मंदिर से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, शादी की खुशियां मातम में बदली; एक साथ उठी 3 अर्थी

    Gumla Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार