Gumla Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
गुमला के सिलम घाटी में सड़क हादसे में सहायक शिक्षक दीनानाथ केसरी की दुखद मौत हो गई। वह रायडीह में प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सड़क हादसे में सहायक शिक्षक की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, गुमला। गुमला के सिलम घाटी में शनिवार के पूर्वाह्न सड़क हादसे में गोकुल नगर निवासी दीनानाथ केसरी की मौत हो गई।
मृतक दीनानाथ केसरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुगाकाटा रायडीह के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और शनिवार को रायडीह के बनवारी लाल मध्य विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गाेकुल नगर से रायडीह जा रहे थे।
तभी सामने से आ रहा एक बीड़ी पत्ता भरी मालवाहक ट्रक ने टक्कर मार दी और दीनानाथ केसरी गिर गए। उनके कमर में गंभीर चोट लग गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने वाहन किया जब्त
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद सिसई पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दीनानाथ केसरी को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक शिक्षक दीनानाथ केसरी। (फाइल फोटो)
डॉक्टर के मृत घोषित करने पर परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और पुत्र को गहरा सदमा लगा है। पत्नी को पति के मौत पर बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा था। उम्मीद भरी निगाह से मां बेटा बार-बार डॉक्टर को पुकार रहे थे।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार जनों को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में डीएसई नूर आलम सहित काफी संख्या में शिक्षक और परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand: गश्ती पर गई पुलिस टीम को समझ लिया किडनी चोर, ग्रामीणों ने कर दिया हमला; 4 पुलिसकर्मी घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।