Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chatara News: मंदिर से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, शादी की खुशियां मातम में बदली; एक साथ उठी 3 अर्थी

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:29 PM (IST)

    चतरा के लावालौंग में शादी के छह दिन बाद ही खुशियां मातम में बदल गईं। एक सड़क हादसे में दुल्हन प्रीति कुमारी उसकी मां विमली देवी और बुआ पिंकी देवी की मौत हो गई। घटना इटखोरी मंदिर से लौटते समय हुई जब वाहन पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    अस्पताल में लगी लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, चतरा। लावालौंग थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत के रखेद गांव निवासी अमरजीत प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी 20 अप्रैल को उड़ीसा के रश्मिकांत साहू के साथ हुई थी। नव दंपती ससुराल आए हुए थे।

    शादी के छह दिन भी नहीं हुए थे कि अचानक खुशियां मातम में तब्दील हो गया और एक ही घर के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में दुल्हन प्रीति कुमारी, मां विमली देवी और फुआ पिंकी देवी थी। जबकि चार बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर देर शाम तीनों की अर्थी एक ही आंगन से निकाली गई। जिससे पूरा गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि ग्रामीण घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, सदर अस्पताल में घायलों के आते ही कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। घायलों के चीत्कार से पूरा अस्पताल दहल उठा।

    अस्पताल में जुटी भीड़

    मृतक और घायलों को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। घायलों के स्वजन अस्पताल पहुंचकर दहाड़ मारकर रो रहे थे। जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। दरअसल, दामाद रश्मिकांत साहू घरवालों को पूजा-अर्चना करने के लिए इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर ले गए थे।

    जहां से वापस लौटते समय उन्हें नींद आ गई। तीखा मोड़ होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टक्कर हो गई। इधर घटना की जानकारी होते ग्रामीण और राहगीरों ने क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे सभी को एक-एक कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

    यह भी पढ़ें-

    Gumla Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

    Jharkhand: गश्ती पर गई पुलिस टीम को समझ लिया किडनी चोर, ग्रामीणों ने कर दिया हमला; 4 पुलिसकर्मी घायल