20 दिन के बच्चे को मां ने पानी से लबालब तालाब में फेंका, घर पहुंचकर सुना दी झूठी कहानी, ऐसे सामने आया सच
एक बच्चे के लिए एक मां और मां के लिए बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं होता है। हालांकि गुमला से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कुछ और ही कहानी बयां करती है। यहां एक मां ने अपने 20 दिन के दूधमुंहे बच्चे को पानी से भरे तालाब में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है।
संवाद सूत्र, गुमला। विक्षिप्त मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को पानी भरे तालाब में फेंक दिया, जिससे 20 दिन का दुधमुंहा बच्चा कृष्णा बाड़ा की बीते मंगलवार को मौत हो गई। घटना विक्षिप्त महिला रोशनी बाड़ा के मायका भड़गांव भरनो की है।
रोशनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
जानकारी के अनुसार, भड़गांव भरनो निवासी रोशनी की शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछवाड़ा बासाटोली निवासी अगस्तू बाड़ा से हुआ था। दोनों ही दिल्ली में काम करते थे।
अगस्तू अभी भी दिल्ली में है और रोशनी कुछ दिन पहले घर आकर अपने मायके में रहती थी। 20 दिन पहले उसने एक शिशु को जन्म दिया है। उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Howrah-Patna Vande Bharat: अब मात्र 345 रु. में कर सकेंगे वंदे भारत में सफर, जानें किराए की लिस्ट
पुलिस के दबाव में रोशनी ने उगला सच
मंगलवार की सुबह में अपने बच्चे को लेकर रोशनी धूप में बैठी थी और कुछ देर बाद गायब हो गई। घूमकर घर लौटी तो उसके गोद में बच्चा नहीं था। पहले तो एक कार वाला बच्चा छीनकर भागने की बात कही तब गांव वाले और पुलिस हरकत में आ गए।
लेकिन पुलिस ने दबाव देकर पूछताछ की तब रोशनी ने स्वीकार किया कि वह अपने बच्चे को सिसई थाना क्षेत्र के शामटोली तालाब में फेंका है।
घटना की सूचना मिलने पर सिसई थाना में कांड दर्ज करते हए शिशु के शव को गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: वाह मंत्री हो तो ऐसा! रास्ते में घायल मिला युवक, काफिला रोककर बन्ना गुप्ता ने की मदद; इलाज का किया इंतजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।