Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह मंत्री हो तो ऐसा! रास्‍ते में घायल मिला युवक, काफिला रोककर बन्‍ना गुप्‍ता ने की मदद; इलाज का किया इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:50 PM (IST)

    झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्‍होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने अपना काफिला रोककर सड़क पर घायल अवस्‍था में पड़े एक युवक की मदद की है। उन्‍होंने अपने अधिकारियों को उस युवक को अस्‍पताल पहुंचाने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    घायल युवक की मदद करते स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता।

    राज्य ब्यूरो, रांची। बेड़ो थाना के सामने स्थित चौक पर एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक अज्ञात मोटर साईकिल सवार को टककर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान लोहरदगा जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला गुजर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता दिखाते हुए काफिला रोका, पहले एम्बुलेंस को फोन कर बेड़ो अस्पताल पहुंचने को कहा और रांची एसपी को फोन कर सम्बंधित थाना प्रभारी को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा।

    उन्होंने स्वयं और अपने अंगरक्षकों के सहयोग से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए बेड़ो अस्पताल पहुंचाया, फिर फोन कर सिविल सर्जन रांची को निर्देश दिया कि घायल की बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें: Howrah-Patna Vande Bharat: अब मात्र 345 रु. में कर सकेंगे वंदे भारत में सफर, जानें किराए की लिस्‍ट

    गौरतलब है कि बन्‍ना गुप्‍ता अपनी टिप्‍पणियों की वजह से कई बार विवादों में आज चुके हैं। इससे पहले उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजे जाने के खिलाफ आवाज उठाते हुए ED-CBI की तुलना नीम करेला से की थी। 

    यह भी पढें: Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, सरना धर्म कोड को लेकर कह दी यह बात