'मैंने पत्नी को मार डाला...', 20KM पैदल चलकर सरेंडर करने थाने पहुंचा पति, गुमला में दिल दहलाने वाली वारदात
Jharkhand News झारखंड के गुमला के पालकोट से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत फुलचंद केरकेट्टा ने अपनी पत्नी क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पालकोट (गुमला)। Jharkhand News: झारखंड के गुमला के पालकोट में शराब के नशे में धूत फुलचंद केरकेट्टा ने बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपनी पत्नी 40 वर्षीया कर्सेशिया केरकेट्टा की टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना पालकोट थाना क्षेत्र के सारु बेड़ा गांव की है। पत्नी की हत्या करने के बाद पति फुलचंद केरकेट्टा 20 किलोमीटर पैदल चलकर रातोंरात पालकोट थाना पहुंचने के लिए निकला था।
थाने में किया सरेंडर
सुबह साढ़े तीन बजे पालकोट थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप पति को लेकर सारुबेड़ा पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पत्नी की हत्या के आरोपी पति के निशानदेही पर घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त टांगी काे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पूछताछ करती पुलिस
रात में ही पहुंच गया थाने
मृतक क्रेंसिशिया केरकेट्टा का पुत्र अश्विन लकड़ा के अनुसार बुधवार की शाम उसके माता-पिता दोनों पोजेंगा बाजार गए थे। वहां से शराब पीकर आए थे और शराब लेकर भी आए थे।
घर में भी दोनों ने शराब पी रहे थे। अश्विन सोने चला गया। देर रात्रि उसके पिता ने उसे जगाया और बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है। पिता ने थाना जाने की बात कहकर घर से रात में ही निकल गए।

इधर थाना प्रभारी मो. जहांगीर ने बताया कि शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या किया है। पति फुलचंद लकड़ा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके पुत्र का सौंप दिया। जबकि हत्यारोपी फूलचंद केरकेट्टा के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बच्चों के ऊपर आई जिम्मेदारी
मां की हत्या कर पिता के जेल जाने के बाद अब उनके तीनों पुत्रों के सर से माता-पिता का साया उठ गया और इसका एक मात्र कारण शराब का नशा। बता दें कि पालकोट थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सारुबेड़ा पहानटोली में फूलचंद केरकेट्टा ने नशे की हालत में बुधवार की रात अपनी पत्नी करसेसिया केरकेटा की टांगी से काट कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद फुलचंद ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। फूलचंद और मृतक करसेसिया के दांपत्य जीवन से तीन पुत्र हैं। एक तो पहले से ही घर की स्थिति अच्छी नही थी।
अब माता पिता दोनों का साया उठ गया। मां का अंतिम संस्कार कर दिया गया और वृद्ध पिता जेल चला गया। तीनों पुत्रों की ऊपर अचानक जिम्मेवारी बढ़ गई। वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: चक्रधरपुर में झड़प के बाद जमकर चली गोली, इलाके में सनसनी; बदमाशों की स्कूटी जब्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।