PM Kisan Yojana 17th Installment: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 17वीं किस्त, किसानों के खाते में गए 20 हजार करोड़
PM Kisan Yojana News प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी की। डायरेक्ट ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गोड्डा। PM Kisan Yojana News कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने शिरकत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी की। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के जरिए देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेजी गई।
गोड्डा जिले में किसान लाभुकों की संख्या 26 हजार से अधिक है। सबों को इसका लाभ मिला है।
गोड्डा में 26 हजार से अधिक किसान लाभान्वित
वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डॉ. रवि शंकर ने बताया कि पीएम किसान योजना से गोड्डा के 26 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत साल में तीन किस्तों में 6000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं। इस राशि से किसान बीज, खाद, दवाई एवं कृषि यंत्र आसानी से खरीद रहे हैं।
मौके पर डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सूर्य भूषण, डॉ. रितेश दुबे, डॉ. अशोक प्रसाद ठाकुर, राकेश रोशन कुमार सिंह, रजनीश प्रसाद राजेश, संजय राउत, श्याम सुन्दर, अनीता देवी, उषा देवी समेत 105 प्रगतिशील किसान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़ें- पटना से चलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', इन ज्योतिर्लिंगों के कराएगी दर्शन; 10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा
ये भी पढ़ें- Ration Card Aadhaar Seeding: राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर, 30 जून तक करवा लें आधार सीडिंग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।