Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card Aadhaar Seeding: राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर, 30 जून तक करवा लें आधार सीडिंग

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 05:41 PM (IST)

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के बाद लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्य के नाम भविष्य में हटाने की बाध्यता होगी। आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 जून (Ration Card Ekyc Last Date) निर्धारित की गई है। उससे पहले आधार सीडिंग कराना जरूरी है।

    Hero Image
    राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर, 30 जून तक करवा लें आधार सीडिंग

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Ration Card E-kyc Aadhaar Card Seeding राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग (ई-केवाईसी) कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। बिना आधार सीडिंग के राशन कार्ड में शामिल संबंधित सदस्य का नाम कार्ड से हट सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 जून (Ration Card Ekyc Last Date) निर्धारित की गई है। उससे पहले आधार सीडिंग कराना जरूरी है।

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दी जानकारी

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के बाद लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्य के नाम भविष्य में हटाने की बाध्यता होगी।

    ऐसे में उन्होंने कार्डधारियों से अपील की है कि वे संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग एवं सत्यापन 30 जून तक निश्चित रूप से करा लें, ताकि भविष्य में खाद्यान्न की प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

    उन्होंने बताया कि लाभुकों को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अपने संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट के लिए समय सीमा बढ़ी, इस वेबसाइट पर लॉग-इन करें उपभोक्ता

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना सबसे बड़ा वादा', मंत्री विजय चौधरी ने क्यों कहा ऐसा?