Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: इधर खाते में नहीं पहुंच रहे पैसे, उधर आ गई एक और टेंशन बढ़ाने वाली खबर; उड़े अफसरों के होश!

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:11 PM (IST)

    Maiya Samman Yojana Update मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तीन महीने से कई महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंच रहे हैं। तो दूसरी तरफ एक और टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल महिलाओं के खातों पर अब साईबर अपराधी हावी हो गए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, गोड्डा। गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड में आए दिन मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    एक तो मंईयां सम्मान का पैसा महिलाओ के खाते मे आया नहीं और दूसरी ओर इसी मामले पर महिलाएं साइबर ठगी का भी शिकार हो रही हैं।

    सरकार की मंईयां सम्मान योजना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन 500 से ज्यादा महिलाएं इस उम्मीद से पहुंचती है कि प्रखंड में अपडेट के बाद महिलाओं के खाते में पैसा आ जाएगा।

    वहीं, दूसरी ओर इसी मंईयां सम्मान योजना के नाम पर जिले में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं। खाते की जांच के नाम पर खाते में पूर्व से रखी गई राशि को धड़ल्ले से उड़ा ले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताई पूरी कहानी

    • इसकी एक बानगी प्रखंड के अग्गियामोंड मे देखने को मिला है। नाम न छापने के शर्त पर महिला ने बताया कि हम प्रखंड कार्यालय सम्मान राशि को लेकर आए थे। प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ थी।
    • इस दौरान हमारे मोबाइल पर फोन आया और बताया कि मंईयां सम्मान राशि की जांच की जा रही है आपके खाते में कितना पैसा आया है।
    • मोबाइल पर जो ओटीपी गया है, बताइए महिला ने कहा कि ज्यादा संख्या में भी होने के कारण समझ में नहीं आया और हमने ओटीपी बताया इसके बाद हमारे खाते में पूर्व से जमा 10 हजार रुपये निकल गया है।

    11 साइबर ठगी के आरोपित गिरफ्तार

    उधर, देवघर में साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को साइबर ठगी के 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 11 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

    इसमें से चार सिम कार्ड पर पहले से प्रतिबिंब पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज है। पकड़े गए आरोपितों में जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी जितेन्द्र दास, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव निवासी मेहताब अंसारी शामिल हैं।

    इसके अलावा, सारवां थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव निवासी डीसी कुमार दास, इसी थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी निपु कुमार दास, खैरवा गांव निवासी धनंजय कुमार दास, जिले के करौं थाना क्षेत्र के केनवरिया गांव निवासी रामचंद्र दास, श्रीकांत दास भी शामिल हैं।

    पथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा गांव निवासी विजय कुमार दास, मिथुन कुमार दास, मुकेश कुमार दास शामिल हैं। इन सभी को जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव के पास स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के पास से पकड़ा गया है।

    पूछताछ के क्रम में इन आरोपितों ने बताया कि ये लोग एसबीआइ क्रेडिट कार्ड व टाटा कार्ड उपभोक्ताओं को फर्जी लिंक और एपीके फाइल भेजकर कार्ड को अपडेट करने का झांसा देकर उनके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार बनाते हैं।

    वहीं, फर्जी सरकारी व ब्लाक लेबल पदाधिकारी बनकर आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, किसान समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Maiya Samman Yojana: गांडेय में मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक्शन में BDO; पंचायत सचिव को किया तलब

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में आई नई परेशानी, महिलाओं के इस आरोप से अधिकारी भी हैरान