Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: गांडेय में मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक्शन में BDO; पंचायत सचिव को किया तलब

    बड़कीटांड़ पंचायत में विभागीय आदेश के बावजूद मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की लिस्ट में अयोग्य लाभुक का नाम होने का मामला सामने आया है। इस मामले में गांडेय के जेई व एई ने बीडीओ को पत्र लिखा जिसके बाद BDO ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा। उप मुखिया की पत्नी बेगम खालिदा पर पोषण सखी के पद पर रहते हुए मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने का आरोप है।

    By GYAN JYOTI Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 22 Mar 2025 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों का भी सूची में नाम

    संवाद सहयोगी, गांडेय। Maiya Samman Yojana: झारखंड में होली से पहले हेमंत सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना की तीन महीने की राशि महिला लाभुकों के खाते में भेजी गई थी। हालांकि, कई महिलाओं के खाते में अलग-अलग गलतियों की वजह से राशि नहीं पहुंची। इसके बाद से कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गांडेय के बड़कीटांड़ पंचायत में विभागीय आदेश के बावजूद मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों के सत्यापन के बाद नाम सूची से नहीं हटाने पर पंचायत सचिव जय नारायण चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    अयोग्य लाभुक का भी लिस्ट में नाम

    बड़कीटांड़ पंचायत में विभागीय आदेश जारी होने के बाद भी मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभुकों का सत्यापन करने के बाद उनका नाम लिस्ट से नहीं हटाया गया। इस मामले में गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने पंचायत सचिव जय नारायण चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है।

    अयोग्य लाभार्थियों की गाइडलाइंस व सूची पंचायत में उपलब्ध

    पंचायत सचिव को दिए गए पत्र में बीडीओ ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक के पत्र के आलोक में पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभार्थियों की गाइडलाइंस व सूची उपलब्ध कराई गई है। भौतिक सत्यापन में बड़कीटांड़ की पोषण सखी सह आंगनबाड़ी सेविका बेगम खालिदा पांडेयडीह आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं।

    • उनके पति बड़कीटांड़ के उप मुखिया हैं। इसके बावजूद बेगम खालिदा का भौतिक सत्यापन कर अयोग्य करते हुए उनका नाम सूची से नहीं हटाया गया। यह सरकारी कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।
    • बीडीओ ने पंचायत सचिव को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करने की चेतावनी दी गई है।

    जेई व एई ने बीडीओ को भेजा पत्र

    बता दें कि दो दिन पूर्व गांडेय के जेई व एई ने बीडीओ को पत्र देकर बड़कीटांड़ के उप मुखिया की पत्नी बेगम खालिदा पर पोषण सखी के पद पर रहते हुए मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने का आरोप लगाया था।

    पत्र के आलोक में बीडीओ ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है। अगर पंचायत सचिव द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उन पर एक्शन हो सकता है।

    इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब मंईयां सम्मान योजना में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बोकारो के कसमार प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला आवेदकों के स्थान पर पुरुषों को सम्मान राशि देने का मामला भी सामने आ चुका है।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर BDO ने जारी किया आदेश, काटे गए नामों की बनाई जाएगी लिस्ट

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में पुरुषों का भी नाम, हो गए न हैरान? समझिए पूरा माजरा