Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर BDO ने जारी किया आदेश, काटे गए नामों की बनाई जाएगी लिस्ट

    रानीश्वर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने सालतोला पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अस्वीकृत सूची सूचना पट पर लगाने का निर्देश दिया। दरअसल होली के पहले मंईयां सम्मान योजना की तीन महीने की राशि एक साथ जारी की है लेकिन कई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिला। सूचना पट पर लिस्ट लगने से महिलाएं अपना नाम देख सकेंगी।

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत भवन में लगेगी मंईयां सम्मान योजना की अस्वीकृत सूची

    संवाद सूत्र, रानीश्वर (दुमका)। रानीश्वर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) राजेश कुमार सिन्हा ने पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को सालतोला पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव और मुखिया को पंचायत भवन में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अस्वीकृत सूची सूचना पट पर लगाने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • BDO ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए हो रहे सर्वे में प्रगति लाते हुए एक सप्ताह के अंदर इसे पूरा करने का निर्देश दिया।
    • पारपलसा गांव में लाभुक वर्णवास हेंब्रम का बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य की जांच में योजना भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया एवं कनीय अभियंता को पारापीट रंग कराने का निर्देश दिया।
    • सालतोला गांव के पहाड़िया टोला में जलमीनार निर्माण का भी निरीक्षण किया गया, जो कि भौतिक रूप से पूर्ण एवं चालू अवस्था में पाया गया।

    इन योजनाओं की हुई जांच

    लाभुक मीरू मरांडी के अबुआ आवास की भी जांच की गई, जिसका कार्य प्लिंथ लेवल तक पाया गया और संबंधित कर्मी को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

    इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय में सभी मुखिया और पंचायत सचिव के साथ आवास, मंईयां सम्मान योजना, सिदो-कान्हु युवा खेल क्लब के गठन के संबंध में चर्चा की गई। मौके पर पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता समेत कई मौजूद थे।

    लातेहार : कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी

    उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई।

    इसमें छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, वन पट्टा, भू–अर्जन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड निर्माण शामिल है।

    जिला समन्वय समिति की बैठक।

    समाज कल्याण, मनरेगा अंतर्गृत कार्य करने वाले मजदूरों के बकाया राशि भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर भर्ती, भूमि मामले में लंबित मुआवजा भुगतान तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को लंबित सभी आवेदनों का जांच कर सभी मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    उपायुक्त ने लंबित मामलों को पूरा करने के दिए निर्देश

    विकास योजना के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत शेष बचे लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द हो।

    प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने और योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया।

    उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

    इन विभागों की योजनाओं की हुई समीक्षा

    बैठक में लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: इस एक गलती की वजह बढ़ी महिलाओं की परेशानी, खाते में नहीं आए 7500 रुपये; जल्द सुधारें

    Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में क्यों नहीं पहुंच रही मंईयां सम्मान योजना की राशि, अधिकारियों ने बताई वजह