Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में पुरुषों का भी नाम, हो गए न हैरान? समझिए पूरा माजरा

    झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं लाभ ले रही हैं लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सभी लोग हैरान हैं। मंईयां सम्मान योजना में पुरुषों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इस फर्जीवाड़ा से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। पंचायत सचिव गीता कुमारी की शिकायत पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया गया है।

    By Vikash Kumar Goswami Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 10 Jan 2025 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना में पुरुषों के नाम मिले (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कसमार (बोकारो)। Jharkhand News: 6 जनवरी को दैनिक जागरण में  'मंईया सम्मान योजना की लाभुक सूची में पुरुष भी' शीर्षक के साथ खबर छपने के बाद पूरा प्रशासन अमला तेज हो गया है। मामले में बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए कसमार बीडीओ को फर्जी तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाले युवक पर मामला दर्ज कराने के निर्देश के बाद गुरुवार देर शाम कसमार थाने में मामला दर्ज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सचिव गीता कुमारी के आवेदन पर सीएससी संचालक मंजुरा निवासी आनंद कुमार प्रजापति पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज किया है। एक अन्य पंचायत गररी में भी एक युवक द्वारा मंइयां सम्मान योजना की राशि फर्जी तरीके से निकालने का मामला सामने आ रहा है।

    बता दें कि जिले के कसमार प्रखंड में मंइयां सम्मान योजना के तहत महिला आवेदकों के स्थान पर पुरुषों द्वारा सम्मान राशि प्राप्त किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन का पूरा अमला सक्रिय हो गया है।

    उपायुक्त के निर्देश के बाद पदाधिकारियों ने जांच की शुरू

    उपायुक्त के निर्देश के बाद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने जांच प्रारंभ कर दी है। चर्चा है कि इस योजना के तहत कुछ अन्य फर्जी आवेदनों का भी पता चला है।

    मंगलवार को कसमार प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी ने ऐसे लाभार्थियों से अपील की थी कि वे अपनी प्राप्त राशि लौटाएं और योजना के तहत बनाए गए खाते बंद करें।

    उम्मीद की जा रही थी कि गुरुवार तक संबंधित लाभार्थी राशि लौटाने प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे, लेकिन शाम तक कोई भी व्यक्ति कार्यालय नहीं आया।

    सभी प्रखंड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर जांच तेज की

    इस घटनाक्रम के बाद सभी प्रखंड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर जांच तेज कर दी है। पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक फार्म की गहन जांच करें और फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर रिपोर्ट दें।

    प्रखंड कार्यालय का कहना है कि योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि लाभार्थी राशि लौटाने में असफल रहते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

    मंईयां सम्मान योजना में कई जगह पैसे नहीं निकलने की शिकायत

    बता दें कि मंईयां सम्मान योजना में कई महिलाओं ने पैसे नहीं निकलने की शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं को कहा जा रहा है कि योजना से जुड़ी वेबसाइट नहीं खुल रही है।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में आई नई परेशानी, अब क्या करेगी हेमंत सरकार? महिलाएं हुईं नाराज

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का पैसा क्यों नहीं निकल रहा? अधिकारियों ने बताई असली वजह