Updated: Sat, 21 Dec 2024 06:43 PM (IST)
जिला मुख्यालय से रेल 8 अप्रैल 2021 को जुड़ा। पहली यात्री ट्रेन हमसफर से परिचालन शुरू हुआ। अब 14 यात्री ट्रेनें चल रही हैं। वर्ष 2024 में अप्रैल से नवंबर के बीच रेलवे को यात्री ट्रेन से 5 करोड़ 23 लाख रुपये का राजस्व मिला। इस दौरान 3 लाख यात्रियों ने सफर किया। यूटीएस अनारक्षित टिकट सिस्टम से 1 लाख 66 हजार टिकट बिके।
संवाद सहयोगी, गोड्डा। जिला मुख्यालय से रेल आठ अप्रैल-2021 को जुड़ा। जहां पहली यात्री ट्रेन हमसफर से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। शुरूआती दिनों में एक ही ट्रेन चली लेकिन बाद में 2021 में ही चार और यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। यह संख्या बढ़कर अब 14 हो चुकी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में अप्रैल से नवम्बर के बीच रेलवे को यात्री ट्रेन से पांच करोड़ 23 लाख 15 हजार 447 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि इस दौरान लगभग तीन लाख यात्री से सफर किया।
यूटीएस अनारक्षित टिकट सिस्टम से अप्रैल-24 से नवम्बर 24 के बीच एक लाख 66 हजार सात सौ 83 टिकट बिका, जहां इस टिकट से इस दौरान दो लाख 37 हजार 591 लोगों ने सफर किया। इससे रेलवे को एक करोड़ 91 लाख सात हजार 750 रूपये का राजस्व मिला।
बीते वर्ष इस अवधि में एक लाख पांच हजार 719 टिकट बिका था। जहां एक लाख 70 हजार 223 लोगों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 98 लाख 61 हजार 305 रूपये का राजस्व मिला था। यानि इस वर्ष इस अवधि में 92 लाख से अधिक का राजस्व अनारक्षित टिकट बिक्री से हुआ है।
वहीं दूसरी ओर इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर के बीच पीआरएस यानि पैसेंजर रिर्जवेसन सिस्टम टिकट की बात करें तो इस साल इस अवधि में 38 हजार नौ सौ 15 आरक्षित टिकट की बिक्री हुई। इस पर 62 हजार 418 यात्री ने सफर किया। इससे रेलवे को तीन करोड़ 32 लाख सात हजार 697 रूपये के राजस्व मिला।
2024 में गोड्डा को चार नई ट्रेन मिली गोड्डा
यात्री ट्रेन परिचालन के मामले में मालदा डिवीजन में गोड्डा अब तीसरे पायदान पर है। इससे अधिक गाड़ी सिर्फ मालदा व भागलपुर से खुल रही है। मालदा डिवीजन के अधीन 105 स्टेशन है। 2024 में गोड्डा को चार नई ट्रेन की सौगत मिली। इन सभी ट्रेनों का परिचालन जारी है।
इनमें गोड्डा मुम्बई के बीच चलने वाली सप्ताहिक लोकमान्य तिलक टर्मिनल, गोड्डा गाेमतीनगर सप्ताहिक, गोड्डा दिल्ली आनंद विहार एक्सप्रेस सप्ताहिक व गोड्डा देवघर पैसेंजर ट्रेन दैनिक शामिल है। गोड्डा स्टेशन में वर्तमान में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम जारी है।
यहां एसक्लेटर का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। जबकि कोचिंग डिपो का काम भी शुरू हो चुका है।
रेलवे के विकास में सांसद की अहम भूमिका गोड्डा
गोड्डा में आठ अप्रैल-2021 को रेल का परिचालन शुरू हुआ। तब से लेकर आज गोड्डा में ट्रेन सुविधा व यात्री सुविधा लगातार बढ़ रही है। जिसमें स्थानीय सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की भूमिका अहम रही है। जिन्होंने रेलवे के विकास के लिए लगातार काम किया है। आनेवाले दिनों में गोड्डा-पीरपैंति रेल परियोजना के पहले चरण का काम भी शुरू होगा।
स्टेशन में सामान्य टिकट के लिए एसटीबीके सुविधा गोड्डा
गोड्डा से ट्रेन की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही यात्री की संख्या दिनों बढ़ रही है। निजी हाथ स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के माध्यम से ही अनारक्षित टिकट की ब्रिकी हो रही है।
पूर्व में यहां पर रेलवे के कर्मी टिकट काउंटर संचालन कर रहे थे। जिसे अब हटाकर एसटीबीए के हाथ में दी गई है।
जाहिर है कि यात्री संख्या बढ़ेगी तो इससे कुछ कठिनाई हो सकती है। हालांकि रेलवे का कहना है कि यात्री को कोई असुविधा नहीं होगी। गोड्डा स्टेशन फिलहाल एनएसजी-6 कैटोगिरी में है।
यह भी पढ़ें-
Railways News: रेल मदद से मिला मान, पूर्वोत्तर रेलवे को सम्मान; NER ने की एक लाख 46 हजार यात्रियों की Help
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अजमेर मंडल में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट; नोट कर लें नया शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।