झारखंड में पकड़ी गई बिहार आबकारी विभाग की गाड़ी, खुलते ही उड़े लोगों के होश; अब जांच में जुटी पुलिस
पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया चेक नाका पर बिहार आबकारी विभाग की गाड़ी से शराब बरामद हुई है। बिहार में जिन जिम्मेदार कंधों पर शराब तस्करी रोकने की जिम्मेदारी है झारखंड में वहीं शराब ले जाते पाए गए हैं। अब पथरगामा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर एक्शन होगा।

संवाद सहयोगी, पथरगामा (गोड्डा)। पथरगामा थाना क्षेत्र के ऊरकुसिया चेक नाका पर झारखंड राज्य से सटे बिहार प्रांत के आबकारी विभाग की बोलेरो गाड़ी नंबर BR-39K -3900 की डिक्की से शराब बरामद हुई है।
शराब लेकर झारखंड से बिहार जा रही आबकारी विभाग की गाड़ी को उरकुसिया चेक नाका पर तैनात चौकीदार ने देख लिया। इसके बाद गाड़ी को रोककार देखा गया तो उसके अंदर से शराब बरामद हुई।
फोन से दी गई घटना की जानकारी
घटना की जानकारी फोन के माध्यम से पथरगामा थाना प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा। इस बीच बिहार आबकारी विभाग के पदाधिकारी चेक नाका पर तैनात चौकीदार के साथ मारपीट करने लगे।
आबकारी विभाग की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा
चेक नाका के आसपास के लोगों ने गाड़ी से उतरकर चौकीदार के साथ हो रही मारपीट को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों की अपनी और आते हुए देखकर कर बिहार आबकारी विभाग के कर्मी चेक नाका से भाग खड़े हुए। इस दौरान ग्रामीणों मे गाड़ी को घेर लिया।
गाड़ी को थाने ले गई पुलिस
इस आशय की जानकारी हिलने पंचायत के मुखिया गौतम कुमार गुप्ता को मिली, इसके बाद वे भी नाका पहुंचे। इस बीच पथरगामा थाना के पदाधिकारी चेक नाका आकार बिहार आबकारी विभाग की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने चले गए।
हिलने पंचायत के मुखिया ने कहा कि जो विभाग बिहार में शराब पीने वालों पर नकेल कस रही है, वहीं विभाग झारखंड से बिहार शराब ले जाकर बेचने का काम करती है। अब देखना है कि अवैध शराब के कारोबार में लोगों के बाद क्या आबकारी विभाग भी हथकड़ी पहनती है। अब बिहार आबकारी विभाग को हथकड़ी कौन पहनाएगा?
गौतम गुप्ता, हिलने पंचायत के मुखिया
इस बारे में सवाल पूछे जाने पर एसडीपीओ गोड्डा अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि उरकुसिया चेक नाका पर पकड़े गए शराब की गाड़ी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के क्रम में दोषी के ऊपर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
जामताड़ा: नकली शराब बनाने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार
होली से पहले गुरुवार की देर रात में करमाटांड़ थाना की पुलिस को नकली शराब बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वहीं हजारों रुपये की नकली शराब जब्त की है।
करमाटांड़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली था कि बाइक सवार दो व्यक्ति बोरे में नकली शराब छुपाकर नारायणपुर से मोहनपुर होते हुए करमाटांड़ गोपालपुर ले जा रहे हैं।
इसी आधार पर जांच, सत्यापन एवं गिरफ्तारी को छापामारी की गई। मोहनपुर मोड़ में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया, जिसमें करीब 5:30 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति जो बीच में एक बड़ा बोरा लेकर रखा हुआ था, नारायणपुर की तरफ से आ रहे थे।
पुलिस बल को देखते हुए दोनों ने बाइक से भागने का प्रयास किया। इसके बाद वहां उपस्थित छापामारी दल द्वारा पकड़ लिए गए। जांच के क्रम में बोरे में बंद शराब की बोतल एवं शराब की बोतल में चिपकाने वाली स्टिकर मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।