Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: सिक्किम में 100 फीट गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस, IIT धनबाद के 10 छात्र घायल

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 12:44 PM (IST)

    धनबाद आइआइटी के 10 छात्र होली की छुट्टियों में गंगटोक जा रहे थे। इस दौरान लाचुंग से गंगटोक जाने के दौरान टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित सभी लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।आइएसएम प्रबंधन के अनुसार सभी सकुशल हैं और सोमवार तक धनबाद लौट आएंगे।

    Hero Image
    बस खाई में गिरने की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। शनिवार रात सिक्किम के मंगन जिले में एक सड़क हादसे में आइआइटी आइएसएम धनबाद के 10 छात्र घायल हो गए। यह दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र के पास हुई, जब लाचुंग से गंगटोक जा रहे एक पर्यटक वाहन का नियंत्रण खो गया और वह सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी छात्र सकुशल

    वाहन में आइआइटी आइएसएम के छह छात्र और चार छात्राएं सवार थे। हादसे में चालक समेत सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन छात्रों को इलाज के लिए गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल भेजा गया।

    खाई में गिरी बस।

    बाकी छात्रों का उपचार मंगन जिला अस्पताल में किया गया। सभी सकुशल हैं। एक छात्र को थोड़ी चोट लगी है।

    तीन दिनों की होली की छुट्टी में एमबीए फर्स्ट ईयर के यह सभी छात्र सिक्किम घूमने निकले थे। आइएसएम प्रबंधन के अनुसार सभी सकुशल हैं।

    संस्थान के सीनियर सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि छात्रों से बात हो चुकी है। सभी ठीक हैं। सभी छात्र विभिन्न राज्यों से हैं और तीन दिन की होली की छुट्टी मनाने सिक्किम गए हुए थे। सोमवार तक सभी धनबाद लौट आएंगे।

    राम मनोहर कुमार, सीनियर सिक्योरिटी इंचार्ज

    धनबाद के श्रीगणेशा अपार्टमेंट में गार्ड की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

    बारामुड़ी स्थित श्रीगणेशा अपार्टमेंट के गार्ड 45 वर्षीय योगेश पासवान की मौत होने का मामाला सामने आया है। उसकी मौत रहस्यमय परस्थितियों में हुई है। गार्ड के मौत की सूचना पर अपार्टमेंट पहुंचे स्वजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के बीच मामला सुलह कराने का प्रयास कर रही है।

    श्रीगणेशा अपार्टमेंट में गार्ड की हुई मौत के बाद जुटे लोग।

    मामले के संबंध में बताया जाता है कि योगेश पासवान भूली ई बलाक सेक्टर पांच का रहने वाला है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह अपनी ड्यूटी के लिए श्रीगणेशा अपार्टमेंट पहुंचा था। दिन भर ड्यूटी की और रात होने पर वह सो गया। रात्रि पाली वाले गार्ड जब अपार्टमेंट में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पूरे परिसर की बत्ती बंद है।

    स्वजनों ने की मुआवजे की मांग

    उन्होंने पहले बत्ती जलाया और फिर देखा कि योगेश सो रहा है। उसे जगाने का प्रयास किया गया। जब उन्हें शक हुआ तो अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को मामले की सूचना दी गई। साथ ही उसके स्वजनों को बुलाया गया। रविवार की सुबह स्वजनों ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग की।

    अपार्टमेंट निवासियों ने बताया कि वे पांच लाख देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने 1.5 लाख तक मदद करने की बात कही। हालांकि स्वजन इस पर तैयार नहीं हैं। इधर पुलिस भी दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास कर रही है। जबकि योगेश की मौत कैसे हुई, इसको लेकर भी कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

    ये भी पढ़ें

    गिरिडीह में एक साथ 4 शव मिलने से हड़कंप, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार; खुलेगा मौत का राज

    गिरिडीह के पावर सब स्टेशन में कर्मियों को बंधक बना की गई थी लूट, पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार