धनबाद में गार्ड की संदिग्ध मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिले बेहोश; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
धनबाद के बरवाअड्डा में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गार्ड का काम कर रहे अजय कुमार दास की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अजय तेतुलमारी थाना अंतर्गत नगरी कला बस्ती के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि बीती रात उसने पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी। बिल्डिंग में ही वह बेहोशी की हालत में मिले थे जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मेमको मोड़ स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में गार्ड का काम कर रहे अजय कुमार दास की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अजय तेतुलमारी थाना अंतर्गत नगरी कला बस्ती का रहने वाले थे।
अजय दास पिछले सात महीने से मेमको मोड़ स्थित गोल्डन होंडा सर्विस सेंटर के समीप एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रह कर गार्ड का काम कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि बीती रात उसने पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी। लेकिन सुबह जब कॉल करने पर संपर्क नहीं हुआ तो परिजन चिंतित हो गई।
परिवार का सदस्य शाम को 5 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंचा तो देखा कि अजय दास चौकी से नीचे जमीन पर गिरे पड़े थे। उनके शरीर पर गमछा लपेटा हुआ था और कोई हरकत नहीं हो रही थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई विजय कुमार दास ने आरोप लगाया कि अजय दास की हत्या की गई है। उनके अनुसार मृतक के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था, कान के पास गहरी चोट थी और पैर भी छिले हुए थे। परिवार का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं है।
वही संबंध में बरवाअड्डा पुलिस ने बताया कि बरवाअड्डा पुलिस गस्ती दल को मेमको मोड़ के अजय कुमार की पत्नी और भाई से भेंट हुई थी। उसे वक्त अजय कुमार दास की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि अजय कुमार दास के हाइड्रोसील में गंभीर चोट लगी है , पत्नी और भाई मैं अजय को अस्पताल में भर्ती कराया था।
उसे वक्त उनके परिजन हत्या की बात नहीं गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीकांत ने कहा कि परिजनों का फर्द बयान लिया जाएगा और आगे की विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Ranchi News: RSS के शताब्दी कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास, मुस्लिम युवक ने लगाए भड़काऊ नारे
यह भी पढ़ें- Maiyan Samman Yojana: दुर्गा पूजा पर महिलाओं को मिला खास तोहफा, झारखंड सरकार ने खाते में भेजे पैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।