Jharkhand News: सवालों के घेरे में जैक, नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद भी नहीं हुई 11वीं की परीक्षा
राज्य में तीन अप्रैल से ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है लेकिन अब तक प्रदेश में 11वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। वहीं 11 वीं की परीक्षा को लेकर जैक से अब तक किसी तरह की कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। शिक्षक भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में छात्रों की चिंता बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। राज्य में तीन अप्रैल से ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। वार्षिक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की अगली कक्षा की पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन गिरिडीह सहित पूरे राज्य में 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है। इससे विद्यार्थियों में मायूसी है।
परीक्षा नहीं होने की वजह से वे दुविधा की स्थिति में हैं। इससे पूरे झारखंड के तीन लाख से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं। समय पर परीक्षा नहीं होने से झारखंड अधिविद्य परिषद भी सवालों के घेरे में है। इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
टेंशन में विद्यार्थी
बता दें कि जैक की ओर से 11 वीं कक्षा की परीक्षा ली जाती है। परीक्षा के लिए विद्यार्थी फार्म भी भर चुके हैं। नियम के अनुसार, उनकी वार्षिक परीक्षा मार्च तक हो जानी चाहिए थी, ताकि नया सत्र शुरू होने के साथ ही वे 12 वीं की पढ़ाई प्रारंभ कर सकें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस बार समय पर परीक्षा नहीं हो पाई है।
परीक्षा नहीं होने की वजह से केवल गिरिडीह जिले के लगभग 40 हजार विद्यार्थी परेशान हैं, जबकि पूरे राज्य में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। परीक्षा नहीं होने से छात्रों की अगली कक्षा की पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा।
परीक्षा को लेकर जैक से कोई सूचना नहीं
11 वीं की परीक्षा को लेकर जैक से अब तक किसी तरह की कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। इससे शिक्षक भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।
शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, क्योंकि जैक की ओर से इस संबंध में किसी तरह की कोई सूचना जारी नहीं की है।
प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के प्रभारी प्राचार्य दयानंद कुमार ने कहा कि 11 वीं की परीक्षा कब होगी, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है, लेकिन विद्यार्थी 12 वीं की तैयारी शुरू कर दें। परीक्षा को लेकर अधिक परेशान न हों।
ये भी पढ़ें
झारखंड के 5 आदिवासी बहुल जिलों में बनेंगे 100-100 बेड के छात्रावास और अस्पताल, केंद्र ने दी मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।