Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih News: गिरिडीह में बिजली का स्विच बोर्ड साफ करते हुए लगा करंट, हादसे में नवविवाहिता की मौत

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 09:48 AM (IST)

    गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में करंट की चपेट में आने से नवविवाहिता की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रसोई घर की सफाई करने के दौरान सुधा ने स्विच बोर्ड को पानी से साफ करने की कोशिश की। इस दौरान बिजली का झटका लगने की वजह से वो बेहोश होकर गिर गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    रसोई की सफाई के दौरान करंट लगने से नवविवाहिता की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, गावां (गिरिडीह)। सोमवार सुबह गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी। रसोई की सफाई के दौरान 20 वर्षीय सुधा कुमारी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की पानी से सफाई करने के दौरान हादसा

    जानकारी के मुताबिक, सुधा कुमारी रसोई घर की सफाई कर रही थी। वह नंगे पैर थी और स्विच बोर्ड को पानी से धो रही थी, तभी अचानक बिजली का झटका लगा और वह अचेत होकर गिर गई। पानी और बिजली के खतरनाक मेल ने उसकी जान ले ली।

    जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

    यह घटना हमें बिजली से जुड़े उपकरणों के इस्तेमाल में लापरवाही के गंभीर नतीजों की ओर इशारा करती है। कई लोग सफाई या रखरखाव के दौरान बिजली उपकरणों को गीले हाथों से छू लेते हैं, जिससे जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं।

    8 महीने पहले हुई थी शादी

    सुधा कुमारी की शादी महज आठ महीने पहले हुई थी। एक साधारण दिन की सफाई उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। सुधा की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह हादसा एक बड़ी सीख देता है कि बिजली से जुड़े उपकरणों को लेकर कोई भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। घर में सुरक्षा के ये छोटे-छोटे उपाय बड़ी अनहोनी से बचा सकते हैं।

    गढ़वा : बिजली के करंट से ग्रामीण की मौत

    रंका थाना क्षेत्र के सोनदाग गांव में रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय बालकुमार भुइयां पिता स्व.महावीर भुइयां की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बालकुमार भुइयां अपने घर में खराब हुए बिजली लाइन को दुरुस्त करने के लिए तार जोड़ रहे थे।

    इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्वजन आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    सदर अस्पताल में लाए जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    इस तरह करें बचाव

    • बिजली उपकरणों को कभी भी गीले हाथों से नहीं छूएं।
    • सफाई से पहले उपकरणों का प्लग निकाल दें।
    • रबर की चप्पल या इंसुलेटेड ग्लव्स पहनकर बिजली उपकरणों की सफाई करें।
    • घर में अर्थिंग सही तरह से कराएं।
    • खराब तारों और सॉकेट की नियमित जांच करें।

    ये भी पढ़ें

    सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग ने मारी रेड, झोलाछाप डॉक्टरों के बीच मचा हड़कंप; कई क्लीनिकों का नहीं था रजिस्ट्रेशन

    Jharkhand News: साहिबगंज के मंडरो में ब्रेन मलेरिया का कहर, 10 दिन में पांच बच्चों की मौत