Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih News: डुमरी में रामनवमी की तैयारियों में जुटी पुलिस, ड्रोन से निगरानी; छतों से हटाई जा रही आपत्तिजनक सामग्री

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:26 PM (IST)

    डुमरी में रामनवमी की तैयारियों के तहत ड्रोन से निगरानी की जा रही है। छतों से आपत्तिजनक सामग्री हटाई जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है। एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने क्षेत्रवासियों से डीजे साउंड का उपयोग नहीं करने और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने की अपील की है।

    Hero Image
    रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस

    संस, डुमरी। रामनवमी में विधि-व्यवस्था संधारण व अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के साथ अनुमंडल कार्यालय सभागार में प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदधारकों से रामनवमी की तैयारी व उपलब्ध संसाधनों, रूट की जानकारी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करें: प्रभारी एसडीओ

    प्रभारी एसडीओ ने उपस्थित सदस्यों को सरकार व विभाग की गाइडलाइन की जानकारी दी। साथ ही डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की।

    ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग

    डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। क्षेत्र में ड्रोन से मॉनिटरिंग कराई जा रही है। जितने भी घर या भवन के ऊपर किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं हैं, उन पर नजर रखी जा रही है। उन्हें हटाया जा रहा है।

    इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र के निवासियों के लिए 24 घंटे तत्पर है।

    बैठक में बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष ठाकुर, सीओ शशिभूषण वर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल।

    निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, थाना प्रभारी पीरटांड़ दिपेश कुमार,थाना प्रभारी मधुबन संजय यादव, थाना प्रभारी खुखरा निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित अखाड़ा समिति के राम किशोर शरण, दामोदर सेठ, पवन गुप्ता, ऋषि यादव, सुभम भदानी, डोमन महतो, अजीत माथुर, परमेश्वर तुरी आदि थे।

    ये भी पढ़ें

    Deoghar News: देवघर में यहां स्थापित होगी हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, 12 अप्रैल को भूमि पूजन

    Ranchi Ring Road: रोशनी से जगमग होगा रांची रिंग रोड, नहीं लगेंगे स्पीड ब्रेकर; सुगम होगा यातायात

    comedy show banner
    comedy show banner