Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: देवघर में यहां स्थापित होगी हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, 12 अप्रैल को भूमि पूजन

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:37 AM (IST)

    Deoghar News देवघर के श्री मंगलधाम में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए 12 अप्रैल को भूमि पूजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मुख्य वक्ता और राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। दिल्ली के निखिल नंदा इस प्रतिमा के निर्माण में सहयोग करेंगे।

    Hero Image
    देवघर में स्थापित होगी हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, देवघर। Deoghar News: देवघर के श्री मंगलधाम में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। इसको लेकर भूमि पूजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डा. आशीष गौतम, विशिष्ट सहयोगी दिल्ली के निखिल नंदा व सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवालिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। देवघर-दुमका मार्ग स्थित हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र के प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज ने गुरुवार की शाम यह जानकारी दी।

    दिल्ली के निखिल नंदा देंगे सहयोग

    उन्होंने बताया कि 108 फीट प्रतिमा का निर्माण दिल्ली के निखिल नंदा के सहयोग से किया जाएगा। 12 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ, सामूहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ, हवन, संगीतमय हनुमान आराधना का आयोजन होगा। मौके पर रीता चौरसिया, प्रेम प्रकाश चौबे, प्रदीप बाजला, रमेश बाजला, मधुकर चौधरी, सुबोध झा, आलोक मल्लिक, सेवा फाउंडेशन के सचिव प्रवीर कुमार शामिल हुए।

    इसके अलावा शिलू दीदी, मीनू दीदी, तान्या सिंह, डा. किरण झा, डा. राजीव पांडेय, मनोज मिश्रा, संजय मालवीय, पवन टमकोरिया, विजया सिंह, आशीष दुबे, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा, शुभम राय, विनिता मिश्रा, एसडी मिश्रा, संजीत राय, नीलू मंडल, सीएन दुबे, मयंक राय, निरंजन सिंह, पंकज राय, निर्मल मिश्रा, राजकुमार शर्मा, प्रभाकर शांडिल्य, पंकज सिंह भदौरिया सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    पहली बार झारखंड और बिहार के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए किराया और सुविधाएं

    Ranchi Ring Road: रोशनी से जगमग होगा रांची रिंग रोड, नहीं लगेंगे स्पीड ब्रेकर; सुगम होगा यातायात

    comedy show banner
    comedy show banner