Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:14 PM (IST)

    झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां मौजूद 2 बच्चों समेत 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    रंका थाना के गोदरमाना बाजार में पटाखा दुकान में लगी आग

    जागरण संवाददाता, गढ़वा। गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है। सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने आग पर पाया काबू

    पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रामानुजगंज से पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

    दुकान में छिपने की वजह से गई 5 लोगों की जान

    पटाखा दुकान में आग लगने के बाद सभी मृतक दुकान के अंदर शटर गिराकर छिप गए थे, जिसके कारण सभी की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। इस घटना में दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई।

    लोगों ने घटनास्थल से सभी को उठाकर सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया है।

    CM हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट करके जताया दुख

    सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके लिख कि' गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।'

    विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

    विधायक एसएन तिवारी ने गढ़वा में पटाखे की दुकान में लगी आग से 5 लोगों की मौत के मामले की जानकारी विधानसभा में दी। उन्होंने सघन बस्ती मे पटाखा बेचने का लाइसेंस देने पर सरकार से कार्रवाई की मांग की।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: शादी की रस्मों के बीच दुल्हन की मां ने तोड़ा दम, मातम में बदली शहनाई की गूंज

    Ranchi News: जेल से मिला ऑर्डर और रांची में बरसने लगी गोलियां, कोयला कारोबारी पर हमले की इनसाइड स्टोरी आई सामने