Ranchi News: जेल से मिला ऑर्डर और रांची में बरसने लगी गोलियां, कोयला कारोबारी पर हमले की इनसाइड स्टोरी आई सामने
बरियातू में दिन दहाड़े कोयला कारोबारी समेत दो को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस घटना में कोयला कारोबारी को गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ड्राइवर को गोली छूकर निकल गई। घटना की जिम्मेदारी जेल में बंद अमन साहू ने ली है। पुलिस जल्द ही उससे इस मामले में पूछताछ करेगी।
जागरण संवाददाता, रांची। बरियातू थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली माकर जख्मी कर दिया गया। कोयला कारोबारी के साथ साथ चालक को भी हाथ में गोली लगी है। विपिन को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चालक को गोली छूते हुए निकल गई इस वजह से उसे भर्ती नहीं किया गया है।
घर से निकलते ही हुआ हमला
- विपिन मिश्रा बरियातू थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 102 में रहते हैं। विपिन मिश्रा के गार्ड अशोक कुमार ने बताया कि अपार्टमेंट से गाड़ी निकलने के बाद बूटी मोड़ की ओर जाना था।
- कट नहीं होने की वजह से गाड़ी अपार्टमेंट से निकली और करमटोली की ओर गई। रास्ते में कट आते ही चालक ने गाड़ी को यू टर्न के लिए मोड़ा तो एक बाइक सामने आ गई।
- इस वजह से कार रुक गई। कार के चालक ने शीशा खोला और दूसरे वाहन के चालक को आगे बढ़ने के लिए कहा। तभी स्कूटी से दो युवक उतरे और फायरिंग करने लगे।
- फायरिंग की घटना के बाद आरोपित गौतम बुद्ध मार्ग की ओर से डीआइजी मैदान की ओर भाग निकले। अपराधियों के द्वारा तीन गोली कार में मारी गई।
- इसके बाद एक गोली विपिन को और दूसरी गोली चालक को लगी। भागने के क्रम में अपराधियों के द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई। पुलिस को घटना स्थल से पांच खोखा मिला है।
घटना के 15 मिनट के बाद सोशल साइट पर अमन गिरोह ने ली जिम्मेदारी
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारने के बाद सोशल साइट पर अमन साहु गैंग के मंयक सिंह ने एक पोस्ट कर घटना के जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस बार विपिन बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा। विपिन के साथ जो भी काम कर रहा है वह दूर हो जाए नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
अमन साहु के द्वारा विपिन मिश्रा से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि रंगदारी नहीं देने और अमन की बात नहीं मानने से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस जल्द ही इस मामले में अमन साहू से पूछताछ करेगी। अमन फिलहाल जेल में ही बंद है। गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया, लेकिन पुलिस को अपराधियों क बोर में कुछ पता नहीं चला।
आइजी से लेकर सिटी एसपी पहुंचे घटना स्थल
कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली लगने के बाद आइजी अखिलेश झा, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता घटना स्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों ने कई लोगों से बयान लिया। इसके बाद सभी अधिकारी मेडिका अस्पताल में विपिन मिश्रा को देखने गए। आइजी और एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
हजारीबाग और चतरा में चल रहा कारोबार
पुलिस का कहना है कि विपिन मिश्रा का मुख्य रुप से हजारीबाग और चतरा में कोयला का काम चल रहा है। इस वजह से विपिन आए दिन हजारीबाग और चतरा आना-जाना करते थे। हजारीबाग पुलिस के द्वारा विपिन मिश्रा को गार्ड भी दिया गया है। दोनों जिलों में विपिन को धमकी देने का मामला भी दर्ज है।
सीसीटीवी में कैद हुए तीन अपराधी
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गौतम बुद्ध मार्ग में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो बाइक से भागते हुए अपराधियों को देखा गया। ब्लू रंग की बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी डीआइजी मैदान की ओर भागे थे। बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहने हुए था वहीं दो अन्य अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।