Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में महिला को पंचायत ने सुनाई तालिबानी सजा, डायन-चरित्रहीन बता मारे 20 जूते; थूक चटवाया-100 उठक-बैठक कराई

    By Anjani UpadhayaEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:58 PM (IST)

    झारखंड के गढ़वा में भरी पंचायत में महिला को तालिबानी सजा सुनाने का मामला सामने आया है। पंचायत में मौजूद लोगों ने महिला को डायन व चरित्रहीन बता न सिर्फ उससे दुर्व्यवहार किया बल्कि भरी सभा में जूते पर थूककर चटवाए और 20 जूते भी मारे। इतना ही नहीं महिला को 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाया।

    Hero Image
    झारखंड में महिला को पंचायत ने सुनाई तालिबानी सजा, डायन-चरित्रहीन बता मारे 20 जूते

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा में पंचायत द्वारा तालिबानी फैसला सुनाने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत में जुटे लोगों ने उसी गांव की महिला को डायन और चरित्रहीन बताकर न सिर्फ उससे दुर्व्यवहार किया, बल्कि भरी सभा में उससे जूते पर थूक कर चटवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, 20 जूते भी मारे। इसके बाद 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाए। फिर भी इस मामले में थाना में आवेदन देने के बावजूद भी दो महीने से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। यह मामला मेराल थाना क्षेत्र का है।

    परेशान होकर पीड़िता ने अब 19 नवंबर को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

    क्या है पूरा मामला 

    पीड़िता के आवेदन के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने पीड़िता एवं उसके पति को 15 अगस्त की रात 12 बजे पंचायत में ले गए। वहां पीड़िता के पति पर दबाव बनाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ नाजायज संबंध है। हालांकि, पीड़िता के पति ने इससे इनकार करते हुए पत्नी को निर्दोष बताया।

    इसके बावजूद पंचायत ने पीड़िता से 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया। साथ ही पंचायत में जुटे एक युवक ने तो महिला को 20 जूते मारे तथा उसे जूते पर थूककर चाटने के लिए विवश कर दिया।

    16 अगस्त को पीड़िता ने मेराल थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

    बताया गया कि इस घटना के बाद अगले दिन यानि 16 अगस्त को पीड़िता ने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। उल्टे गांव के ही करीबी युवकों ने मिलकर फिर से पंचायत बुलवाया।

    इस बार पंचायत में पीड़िता के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उससे 56 हजार रुपये जुर्माना ले लिया गया, जबकि पीड़िता द्वारा किसी तरह के अवैध संबंध होने से इनकार किया था।

    पीड़िता की माने तो यह सब उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए किया गया था। इसके बाद पीड़िता को गांव और टोले के हैंडपंप से पानी लेने से रोकने दिया गया और समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी किया गया है। इस घटना को लेकर पीड़िता और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पलामू में कलश यात्रा के दौरान घंटों जाम में फंसी रही कई एंबुलेंस; मुश्किल में रही मरीजों की जान

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Elephant Death: पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुआ हादसा