Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Elephant Death: पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

    झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बड़ा हादसा हो गया। मुसाबनी वन क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आन से 5 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हाईटेंशन तार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइंस के लिए ले जाया गया। सोमवार देर रात से करीब 12 हाथियों के झुंड जंगल में घूम रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 21 Nov 2023 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत

    जागरण संवाददाता, घाटशिला/मुसाबनी। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत हो गई। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइंस के लिए हाईटेंशन तार गया था, जिसकी चपेट में आने से हादसा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही करीब 12 हाथियों के झुंड जंगल में घूम रहे थे, जहां 5 हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है। मरने वाले हाथियों में तीन हाथी के बच्चें व दो व्यस्क हाथी शामिल हैं। घटना ऊपरबांधा जंगल के पास की है।

    हाथियों की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुसाबनी वन विभाग को दी है। वन विभाग के रेंजर दिग्विजय सिंह, एचसीएल आईसीसी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

    ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    वहीं, हाथियों के झुंड से बिछड़े कई हाथी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते कई दिनों से हाथियों के झुंड फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत और टेरेंगा पंचायत में भ्रमण कर रहा था।

    दर्जनों किसानों के खेत मे लगे धान फसल को हाथियों ने पहले खाया फिर रौंद कर बर्बाद भी कर दिया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी।

    सोमवार देर शाम की घटना

    घटना सोमवार की देर शाम की बात बताई जाती है। 33 हजार केवी बिजली के तार की चपेट में आने से पांच हाथी की मौत हो गई है। घटना की सूचना वन विभाग और विद्युत विभाग ने कई घंटे तक दबाए रखा, पंरतु मंगलवार को लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान हाथियों के शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा।

    सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक सुरदा फीडर और अमाई नगर फीडर का लाईन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड के विचरण करने की सूचना पर काट कर रखा गया था।

    मुसाबनी प्रखंड के राखा फारेस्ट रेंज में फारेस्ट ब्लॉक पंचायत के जंगल जंगल में विगत 10 दिनों से लगभग 10 की संख्या में हाथियों का झुंड बंगाल की सीमा से इस क्षेत्र में घुसा था। मालूम हो कि इसी माह नवंबर को पहले सप्ताह में चाकुलिया में भी करंट लगने से दो हाथियों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'तुम लोग चलो मैं आती हूं'..बहनों को छठ के लिए घाट जाने को कहा, खुद स्‍कूटी पर दो लड़कों संग निकली, बुरी हालत में अब शव बरामद

    यह भी पढ़ें: Palamu News: झोलाछाप डॉक्टर ने ली गर्भवती महिला की जान, सील नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज; क्लिनिक छोड़ सभी फरार