Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पलामू में कलश यात्रा के दौरान घंटों जाम में फंसी रही कई एंबुलेंस; मुश्किल में रही मरीजों की जान

    By Ketan AnandEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 05:38 PM (IST)

    पलामू में कलश यात्रा को लेकर घंटों जाम लगा रहा। इस दौरान वाहनों का परिचालन तीन घंटे तक ठप रहा। बताया जा रहा है कि इस जाम में कई एंबुलेंस फंसे रहे। वहीं कई स्कूल बसें भी इसी जाम में फंस गए। जाम के चलते कोयल पुल की स्थिति और अधिक खराब दिखी। यहां तो कई लोग नदी में पैदल चलकर पार करते दिखाई दिए।

    Hero Image
    पलामू में कलश यात्रा के दौरान घंटों जाम में फंसी रही कई एंबुलेंस; मुश्किल में रही मरीजों की जान

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू के स्थानीय बैरिया हाउसिंग कॉलोनी मैदान में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा पाठ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा के दौरान जाम को लेकर मरीज के साथ-साथ आम यात्री हलकान रहें।

    कलश यात्रा को लेकर पुलिस ने छहमुहान, दो नंबर टाउन, आईटीओ रोड मोड़, रेड़मा चौक व बैरिया चौक पर बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इस कारण छहमुहान से रेड़मा मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

    छहमुहान से रांची की ओर रेड़मा के रास्ते जाने वाले सभी वाहनों को तिनकोनिया, सद्दीक मंजिल चौक, बेल वाटिका चौक, दो नंबर टाउन होकर रांची रोड की ओर जाना पड़ा।

    सड़क पर घंटों जाम लगा रहा

    इस कारण अचानक से इस सड़क पर वाहनों का लोड बढ़ गया। इससे इस सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। रेड़मा से होकर बाईपास रोड की ओर जाने वाले वाहनों को जेलहाता ओवरब्रिज, गायत्री मंदिर रोड होकर डायवर्ट किया गया। इस कारण अचानक से इस सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इस कारण कभी जाम नहीं लगने वाली सड़क पर भी जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जाम में एंबुलेंस से लेकर यात्री बसें व स्कूली बसें समेत छोटे वाहन फंसे रहे। इस कारण मरीजों से लेकर यात्री व छोटे विद्यार्थियों तक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    कई जगहों पर स्कूली बसें भी फंसी रही

    कोयल पुल की स्थिति तो ओर अधिक खराब दिखी। यहां कई लोग कोयल नदी से बालू व पानी पर पैदल चलकर नदी पार करते देखे गए। वहीं कलश यात्रा में विलंब होने के कारण कई जगहों पर स्कूली बसें भी फंसी रही।

    इससे छोटे-छोटे बच्चों की स्थिति काफी खराब रही। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बावजूद शहरवासी इस बदइंतजामी को लेकर आयोजकों को कोसने से बाज नहीं आ रहे थे।

    'पिता की स्थिति गंभीर हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार'

    रविंद्र चौधरी पलामू व गढ़वा जिले के एक सीमवर्ती गांव के निवासी है। उनके पिता की तबीयत काफी खराब थी। चिकित्सकों की सलाह पर वे अपने पिता को एंबुलेंस से रांची ले जा रहे थे। इसी बीच कोयल नदी पुल के ठीक पहले जाम में फंस जाते है।

    रविंद्र ने बताया कि धार्मिक आयोजन आवश्यक है, लेकिन आयोजकों को इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि आयोजन से किसी आम व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। हो सकता है कि विलंब हो जाने के कारण उनके पिता की स्थिति ओर अधिक गंभीर हो जाए। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: छठ मनाने गए थे बिहार, ड्यूटी पर लौटा तो टूट पड़ा दुखों का पहाड़; क्वार्टर की हालात देखते ही उड़े होश

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Elephant Death: पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से पांच हाथियों की मौत, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुआ हादसा